Mahashivratri Postal Service: महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर भगवान शिव के भक्तों के लिए डाक विभाग ने विशेष सेवा शुरू की है। अब श्रद्धालु श्री सोमनाथ (गुजरात), श्री काशी विश्वनाथ (वाराणसी) और श्री महाकालेश्वर (उज्जैन) ज्योतिर्लिंग मंदिरों का प्रसाद स्पीड पोस्ट के माध्यम से अपने घर पर प्राप्त कर सकते हैं। उत्तर गुजरात, सौराष्ट्र और कच्छ परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि इस सेवा का उद्देश्य उन श्रद्धालुओं को लाभ पहुंचाना है, जो विभिन्न कारणों से स्वयं मंदिर नहीं जा पाते।
कैसे प्राप्त करें श्री सोमनाथ ज्योतिर्लिंग का प्रसाद?
श्री सोमनाथ ट्रस्ट ने भारतीय डाक विभाग के साथ मिलकर श्रद्धालुओं को घर बैठे प्रसाद उपलब्ध कराने के लिए एक समझौता किया है। श्रद्धालु मात्र ₹270 का ई-मनीऑर्डर निम्नलिखित पते पर भेज सकते हैं:
मैनेजर, श्री सोमनाथ ट्रस्ट, प्रभास पाटन, जिला- जूनागढ़, गुजरात-362268
ई-मनीऑर्डर भेजते समय “प्रसाद के लिए बुकिंग” लिखना आवश्यक होगा। इसके बाद श्री सोमनाथ ट्रस्ट द्वारा स्पीड पोस्ट के माध्यम से 400 ग्राम प्रसाद भेजा जाएगा, जिसमें शामिल होंगे:
200 ग्राम बेसन लड्डू
100 ग्राम तिल की चिक्की
100 ग्राम मावा की चिक्की
काशी विश्वनाथ मंदिर का प्रसाद स्पीड पोस्ट से कैसे प्राप्त करें?
भगवान भोलेनाथ की नगरी वाराणसी के प्रसिद्ध श्री काशी विश्वनाथ मंदिर का प्रसाद भी अब ₹251 के ई-मनीआर्डर द्वारा मंगवाया जा सकता है। मनीऑर्डर निम्नलिखित पते पर भेजना होगा:
डाक विभाग स्पीड पोस्ट के जरिए श्रद्धालुओं को यह प्रसाद उनके घर तक पहुंचाएगा। इस प्रसाद में सम्मिलित हैं:
श्री काशी विश्वनाथ ज्योतिर्लिंग की छवि
महामृत्युंजय यंत्र
श्री शिव चालीसा
108 दानों की रुद्राक्ष की माला
बेलपत्र और भभूति
रक्षा सूत्र और रुद्राक्ष मनका
माता अन्नपूर्णा से भिक्षाटन करते भोलेनाथ की छवि अंकित सिक्का
मेवा व मिश्री का पैकेट
श्री महाकालेश्वर मंदिर का प्रसाद घर बैठे प्राप्त करें
उज्जैन के प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग के भक्त भी अब ₹251 के ई-मनीऑर्डर के माध्यम से स्पीड पोस्ट द्वारा प्रसाद प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए मनीऑर्डर निम्नलिखित पते पर भेजना होगा:
श्रद्धालु जब मनीआर्डर के माध्यम से प्रसाद मंगवाएंगे, तो उन्हें एसएमएस के जरिए स्पीड पोस्ट की डिलीवरी स्थिति की जानकारी दी जाएगी। इसके लिए भक्तों को ई-मनीऑर्डर में अपना पूरा पता, पिन कोड और मोबाइल नंबर स्पष्ट रूप से लिखना होगा।
डाक विभाग की इस पहल का उद्देश्य
महाशिवरात्रि पर यह सेवा उन लाखों श्रद्धालुओं के लिए बेहद लाभदायक होगी, जो स्वयं मंदिर जाकर प्रसाद प्राप्त करने में असमर्थ हैं। डाक विभाग की इस अनूठी पहल से भक्तों को घर बैठे शिव कृपा का लाभ मिलेगा और वे बिना किसी परेशानी के पूजन कर सकेंगे।
Hindi News / Lucknow / Mahashivratri 2025 : महाशिवरात्रि पर घर बैठे स्पीड पोस्ट से पाएं ज्योतिर्लिंगों का प्रसाद