scriptOrange Alert:कल महाशिवरात्रि पर नौ जिलों में बारिश, 28 फरवरी के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी | Weather News: Rain alert in nine districts on Mahashivratri tomorrow, weather will remain bad till March 3 | Patrika News
लखनऊ

Orange Alert:कल महाशिवरात्रि पर नौ जिलों में बारिश, 28 फरवरी के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी

Weather News:आईएमडी ने ताजा पूर्वानुमान जारी करते हुए कल महाशिवरात्रि पर राज्य के नौ जिलों में बारिश के आसार जताए हैं। आईएमडी के मुताबिक कल से तीन मार्च तक राज्य में बारिश का दौर चल सकता है। खासतौर पर 27 फरवरी के लिए येलो जबकि 28 फरवरी के लिए भारी से भारी बारिश और भारी से भारी बर्फबारी का ऑरेंज अलर्ट जारी हो गया है।

लखनऊFeb 25, 2025 / 07:31 pm

Naveen Bhatt

Yellow alert has been issued for rain in nine districts and thunderstorm at some places tomorrow on Mahashivratri

उत्तराखंड के नौ जिलों में कल बारिश का पूर्वानुमान है

Weather News:मजबूत विक्षोभ सक्रिय होने से आने वाले छह दिन तक उत्तराखंड के विभिन्न जिलों में बारिश का पूर्वानुमान जारी हुआ है। मौसम विभाग ने आज आज उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली और देहरादून जिलों में हल्की से बारिश के आसार हैं। आईएमडी के मुताबिक कल यानी महाशिवरात्रि पर उत्तराखंड के उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, देहरादून, टिहरी, पौड़ी, पिथौरागढ़, बागेश्वर और अल्मोड़ा सहित नौ जिलों में बारिश हो सकती है। साथ ही कल उत्तरकाशी, टिहरी और देहरादून जिले के कुछ स्थानों पर आकाशीय बिजली कड़कने का येलो अलर्ट भी जारी किया गया है। मौसम विभाग के मुताबिक, 27 फरवरी से एक मार्च तक राज्य के सभी जिलों में बारिश के आसार हैं। बड़ी बात ये है कि आईएमडी ने 27 फरवरी को राज्य के कई जिलों में भारी बारिश, बर्फबारी और भूस्खलन का येलो अलर्ट जारी कर दिया है। वहीं, 28 फरवरी को विभिन्न जिलों में भारी से भारी बारिश, बर्फबारी और भूस्खलन का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। आईएमडी ने लोगों से इस दौरान बेहद सतर्कता बरतने की अपील की है।

तीन मार्च तक चलेगा बारिश का दौर

आईएमडी के मुताबिक उत्तराखंड के नौ जिलों में कल बारिश की संभावना है। उसके बाद 27 फरवरी से एक मार्च तक राज्य के सभी जिलों में अच्छी खासी बर्फबारी की संभावना बन रही है। साथ ही जमकर बर्फबारी भी हो सकती है। वहीं दो मार्च को राज्य के तीन जबकि तीन मार्च को राज्य के 11 जिलों में बारिश की संभावना है। ऐसे हाल में अंदेशा ये भी जताया जा रहा है कि मार्च शुरुआत में भी उत्तराखंड में चारों ओर बर्फ की चादर बिछ सकती है।

Hindi News / Lucknow / Orange Alert:कल महाशिवरात्रि पर नौ जिलों में बारिश, 28 फरवरी के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी

ट्रेंडिंग वीडियो