scriptUP Board 2025: लखनऊ डीएम विशाख जी ने किया कंट्रोल रूम और परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण | UP Board Exams 2025: DM Vishakh Ji Inspects Control Room, Strict Monitoring to Ensure Fair Exams | Patrika News
लखनऊ

UP Board 2025: लखनऊ डीएम विशाख जी ने किया कंट्रोल रूम और परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण

UP Board Exam Monitoring: उत्तर प्रदेश में चल रही बोर्ड परीक्षा 2025 को निष्पक्ष और पारदर्शी बनाने के लिए प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। इसी के तहत जिलाधिकारी विशाख जी ने राजकीय जुबली इंटर कॉलेज और राजकीय बालिका इंटर कॉलेज शाहमीना रोड का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने सीसीटीवी मॉनिटरिंग, सुरक्षा व्यवस्था और परीक्षा केंद्रों की साफ-सफाई का जायजा लिया।

लखनऊFeb 24, 2025 / 02:08 pm

Ritesh Singh

बोर्ड परीक्षाओं की कड़ी निगरानी, नकल विहीन परीक्षा कराने के दिए सख्त निर्देश

बोर्ड परीक्षाओं की कड़ी निगरानी, नकल विहीन परीक्षा कराने के दिए सख्त निर्देश

UP Board Exam 2025: उत्तर प्रदेश में चल रही बोर्ड परीक्षा 2025 को निष्पक्ष और नकलविहीन बनाने के लिए प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है। इसी कड़ी में लखनऊ जिलाधिकारी विशाख जी ने आज राजकीय जुबली इंटर कॉलेज स्थित जनपद स्तरीय कंट्रोल रूम और राजकीय बालिका इंटर कॉलेज शाहमीना रोड का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने परीक्षा केंद्रों पर की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया और अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए कि परीक्षा को पूरी पारदर्शिता के साथ संपन्न कराया जाए।

संबंधित खबरें

यह भी पढ़ें

उत्तर प्रदेश बोर्ड परीक्षाएं 2025: लखनऊ में तैयारियां पूर्ण, नकल रोकने के लिए कड़े प्रबंध

 

लाइव मॉनिटरिंग से परीक्षा केंद्रों पर रहेगी पैनी नजर

राजकीय जुबली इंटर कॉलेज में स्थित जनपद स्तरीय कंट्रोल रूम में जनपद के सभी परीक्षा केंद्रों की लाइव मॉनिटरिंग की जा रही है। इस कंट्रोल रूम में लगे वॉयस रिकॉर्डिंग युक्त सीसीटीवी कैमरों से हर परीक्षा केंद्र पर नजर रखी जा रही है। जिलाधिकारी ने मॉनिटरिंग कर रहे कर्मचारियों से संवाद किया और उनकी कार्यप्रणाली की जानकारी ली। कंट्रोल रूम में दो शिफ्टों में 10-10 कर्मियों की टीम लगातार परीक्षा की निगरानी कर रही है।

परीक्षा केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा और पारदर्शिता

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने बताया कि पूरे जनपद को 5 जोन और 14 सेक्टरों में बांटा गया है, ताकि परीक्षा संचालन में कोई गड़बड़ी न हो। इसके अतिरिक्त, प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर एक-एक स्टैटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है। जिलाधिकारी ने सभी सेक्टर मजिस्ट्रेटों को निर्देश दिए कि वे भ्रमणशील रहते हुए औचक निरीक्षण करें और परीक्षा की निष्पक्षता सुनिश्चित करें।
यह भी पढ़ें

यूपी बोर्ड परीक्षा 2025: शिक्षा राज्यमंत्री गुलाब देवी ने तिलक लगाकर परीक्षार्थियों का उत्साहवर्धन किया 

राजकीय जुबली इंटर कॉलेज में निरीक्षण

जिलाधिकारी ने सबसे पहले राजकीय जुबली इंटर कॉलेज स्थित कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया। उन्होंने परीक्षा केंद्र की व्यवस्थाओं की जांच की और सभी अधिकारियों को सतर्क रहने का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान यह देखा गया कि परीक्षा केंद्र में पर्याप्त साफ-सफाई और पेयजल की उचित व्यवस्था है।
UP Board Exams 2025

राजकीय बालिका इंटर कॉलेज शाहमीना रोड का निरीक्षण

इसके बाद जिलाधिकारी ने राजकीय बालिका इंटर कॉलेज शाहमीना रोड का औचक निरीक्षण किया। परीक्षा केंद्र की सभी व्यवस्थाओं को परखा गया। निरीक्षण में पाया गया कि सभी सीसीटीवी कैमरे पूरी तरह कार्यशील स्थिति में हैं और परीक्षा सुचारू रूप से संचालित की जा रही है।

बोर्ड परीक्षा को लेकर प्रशासन सख्त

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि नकल और अनुचित साधनों का उपयोग करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन पूरी सतर्कता बरत रहा है और किसी भी गड़बड़ी को तुरंत संज्ञान में लेकर सख्त कदम उठाए जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें

यूपी बोर्ड परीक्षा-2025: हाईस्कूल छात्रों के लिए खुलेगी विज्ञान चेतना हेल्पलाइन, विशेषज्ञ देंगे सफलता के टिप्स

बोर्ड परीक्षा 2025 से जुड़ी अहम बातें

  • 24 फरवरी से 12 मार्च तक आयोजित की जा रही हैं यूपी बोर्ड परीक्षाएं।
  • 5 जोन और 14 सेक्टरों में बंटा पूरा जनपद, हर परीक्षा केंद्र पर स्टैटिक मजिस्ट्रेट तैनात।
  • जनपद स्तरीय कंट्रोल रूम से लाइव मॉनिटरिंग के लिए वॉयस रिकॉर्डिंग युक्त सीसीटीवी कैमरे लगाए गए।
  • नकलविहीन परीक्षा कराने के लिए प्रशासन पूरी तरह सतर्क।
यह भी पढ़ें

यूपी बोर्ड परीक्षा 2025: नकलविहीन परीक्षा के लिए प्रशासन की सख्त तैयारी 

  • यूपी बोर्ड परीक्षा 2025: प्रशासन द्वारा उठाए गए अहम कदम
  • सभी परीक्षा केंद्रों की सीसीटीवी कैमरों से लाइव निगरानी।
  • प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर स्टैटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती।
  • कंट्रोल रूम में दो शिफ्टों में 10-10 कर्मियों की ड्यूटी।
  • नकल करने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई।
  • साफ-सफाई और पेयजल जैसी सुविधाओं का विशेष ध्यान।

Hindi News / Lucknow / UP Board 2025: लखनऊ डीएम विशाख जी ने किया कंट्रोल रूम और परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण

ट्रेंडिंग वीडियो