CG Crime News: ऐसे हुआ मामले का खुलासा
एसडीओपी व कुणाल नायक डॉक्टर के यहां कुछ भी हाथ नहीं लगा। पटवारी गजेंद्र नायक के यहां से अलमारी में रखे 3000 रुपए की चोरी हो गई। हवलदार नवीन बारिक के यहां से आभूषण की चोरी हुई है। डॉ. कुणाल नायक ने बताया कि वे ट्रेंनिंग में रायपुर गए हैं। उनका पूरा परिवार रायपुर में ही रहता है। घर में ताला लटका था। उन्हें आज सुबह ताला टूटने की जानकारी मिली। पटवारी गजेन्द्र नायक ने कहा कि उनका घर सिंघनपुर है। घर से आना-जाना करते हैं। बीच-बीच में रुकते हैं। बुधवार की रात में ही वे सिंघनपुर के लिए निकले थे। सुबह सरायपाली पहुंचे तो पता चला कि उनके यहां ताला टूटा है और चोरी हो गई है। अलमारी में रूमाल में लपेट कर रखे 3000 गायब होने की बात उन्होंने कही। हवलदार का परिवार भी रात्रि 9 बजे तक घर में ही था। सुबह जानकारी हुई कि उनके यहां चोरी हुई है। आकर देखने पर अलमारी में रखे गहने गायब थे।
अज्ञात चोरों की पतासाजी
CG Crime News: पूर्व एसडीपी अभिषेक केसरी का भी पूरा परिवार घर में ताला लगाकर बाहर गया हुआ था। हालांकि, उनके घर में चोरी नहीं हुई है। केवल कुंडी टूटी थी। थाना प्रभारी अमित शुक्ला ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही डॉग स्क्वॉड, फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट बुलाया गया है। उनकी मदद से अज्ञात चोरों की पतासाजी की जा रही है। उन्होंने कहा कि बल भी बढ़ा दिया गया है।
रात 12 बजे तक पुलिस भंवरपुर रोड पर गश्त भी की थी। घटना के पूर्व रेकी किए जाने की भी बात कही जा रही है। क्योंकि, जिनके यहां ताला लटका थे। उनके यहां का ही ताला टूटा है। उन्होंने कहा कि नकदी व
आभूषण चोरी की नीयत से आए थे, लेकिन एक ही जगह उन्हें आभूषण हाथ लगा है। बाकी जगह उन्हें कुछ भी नहीं मिला। उनकी संख्या चार से पांच हो सकती है।