CG Election 2025: मतदान दिवस पर न हो समस्या
कलेक्टर ने मास्टर ट्रेनर्स को निर्देश दिए कि वे निर्वाचन संबंधी सभी आवश्यक जानकारियां मतदान दलों तक सही और प्रभावी तरीके से पहुंचाएं। उन्होंने यह भी कहा कि मतदान दिवस पर किसी भी प्रकार की समस्या उत्पन्न न हो, इसके लिए सभी अधिकारी एवं मतदान दल के सदस्य पूरी तरह प्रशिक्षित एवं तैयार रहें। मतदान दलों को निर्देशित करते हुए कहा कि नगरीय निकाय निर्वाचन के लिए गठित मतदान दलों का प्रशिक्षण गुरुवार से शुरू हो रहा है। सभी कर्मचारी अपनी जिमेदारियों को गंभीरता से निभाएं और निर्वाचन प्रक्रिया के नियमों एवं दिशानिर्देशों का पालन करें। उप जिला निर्वाचन अधिकारी रवि कुमार साहू, नोडल अधिकारी प्रशिक्षण शिवनंदकिशोर सिन्हा उपस्थित थे। मतदान दलों को प्रशिक्षित करने के लिए जिले के तीन नगरपालिका और तीन नगर पंचायत क्षेत्रों के लिए कुल 24 मास्टर ट्रेनर्स नियुक्त किए गए हैं। जिन्हें वीडियो कान्फ्रेसिंग द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। जिला मास्टर ट्रेनर तोषण गिरि गोस्वामी ने मतदान प्रक्रिया का प्रशिक्षण देते हुए बताया कि मतदान प्रारंभ होने के लिए निर्धारित समय प्रात: 8 बजे है। इससे एक घंटा पहले पीठासीन अधिकारी द्वारा मतदान केंद्र में मॉक पोल करना आवश्यक है।
माकपोल के मतों को क्लीयर करने के बाद कंट्रोल यूनिट को स्पेशल टैग, हरी पत्र मुद्रा, एड्रेस टैग और एबीसीडी वाली स्ट्रीप सील से सीलिंग करना होगा। उन्होंने मतदान अधिकारी क्रमांक एक, दो और तीन के कार्यों की जानकारी देते हुए बताया कि प्रत्येक मतदाता द्वारा एक ही मशीन में दो वोट दिया जाएगा। एक अध्यक्ष पद के लिए और दूसरा पार्षद पद के लिए बटन दबाना होगा।
दी गई जानकारी दो वोट डालने के बाद लंबी बीप की आवाज आएगी, तभी मत रिकार्ड होगा। उन्होंने प्रशिक्षण में मतपत्र लेखा, पीठासीन अधिकारी की डायरी, सेक्टर अधिकारी को दिया जाने वाला प्रपत्र तीन और परिनियत लिफाफों के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी। मास्टर ट्रेनर्स के प्रशिक्षण में अधिकारी बड़ी संया में उपस्थित थे।