scriptWeather update: बर्फीली हवाओं ने बिगाड़ा मौसम का मिजाज, तेज धूप के बाद भी पड़ रही जबरदस्त सर्दी | Weather update: Cold winds have spoiled the mood of the weather, it is extremely cold even after bright sunshine | Patrika News
मऊ

Weather update: बर्फीली हवाओं ने बिगाड़ा मौसम का मिजाज, तेज धूप के बाद भी पड़ रही जबरदस्त सर्दी

मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी और पूर्वी उत्तर प्रदेश में आज (14 फरवरी) को 20 से 30 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से ठंडी हवाएं चलेंगी। वहीं 15 फरवरी को प्रदेश का मौसम सामान्य रहने की उम्मीद है,

मऊFeb 14, 2025 / 12:38 pm

Abhishek Singh

पूर्वी उत्तर प्रदेश में मौसम ने एक बार फिर से करवट ले ली है। तेज धूप के साथ ही चल रही बर्फीली पछुवा हवा से लोग फरवरी के महीने में भी ठंड से सिकुड़ने को मजबूर हैं। हालांकि हो रही चटकीली धूप से लोगों को राहत महसूस हो रही है,फिर भी ठंड खूब है।

मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी और पूर्वी उत्तर प्रदेश में आज (14 फरवरी) को 20 से 30 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से ठंडी हवाएं चलेंगी। वहीं 15 फरवरी को प्रदेश का मौसम सामान्य रहने की उम्मीद है, और यही स्थिति 16, 17 और 18 फरवरी को भी बनी रहेगी। आने वाले 19 तारीख को एक बार फिर यूपी का मौसम बदलेगा और प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश होगी।

बात की जाए मऊ जिले में आज के तापमान की तो आज अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है। वहीं आज यहां का एयर क्वालिटी इंडेक्स 36 है जो कि एक राहत भरी खबर है।

Hindi News / Mau / Weather update: बर्फीली हवाओं ने बिगाड़ा मौसम का मिजाज, तेज धूप के बाद भी पड़ रही जबरदस्त सर्दी

ट्रेंडिंग वीडियो