सायबर चौपाल कार्यक्रम में शारदा सोलंकी महापौर मुरैना एवं कमलेश कुशवाह जिलाध्यक्ष भाजपा के अलावा पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ, दीपाली चंदौरिया नगर पुलिस अधीक्षक, कार्यवाहक निरीक्षक दीपेन्द्र यादव थाना प्रभारी सिटी कोतवाली, कार्यवाहक निरीक्षक दर्शन शुक्ला थाना प्रभारी सिविल लाइन, कार्यवाहक निरीक्षक डिम्पल मौर्य थाना प्रभारी महिला थाना, संतोष भदौरिया थाना प्रभारी यातायात, कनक सिंह चौहान रक्षित निरीक्षक, उनि अभिषेक जादौन प्रभारी सायबर सेल मुरैना, सूबेदार गजेन्द्र परिहार, उनि शिवम चौहान, अर्जुन तोमर सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
साइबर फ्रॉड से बचने ये करें
-एटीएम बूथ पर किसी अनजान व्यक्ति से सहायता न लें, हो सके तो किसी रिश्तेदार को अपने साथ ले जाएं।
- किसी संस्थान, कंपनी के कस्टमर केयर से संपर्क की जानकारी के लिए उसकी अधिकृत वेबसाइट का प्रयोग करें।
- बैंक, बीमा कंपनी, कोषालय, पेंशन कार्यालय आदि के नाम से जीवन प्रमाण पत्र, पैन कार्ड या किसी अन्य प्रयोजन हेतु कॉल, एसएमएस, ईमेल या वाट्सएप मैसेज प्रतिरूपण या धोखाधड़ी पूर्ण भी हो सकते हैं।
- जीवन बीमा पॉलिसी के बोनस या अन्य प्रलोभन हेतु कॉल आने पर सत्यापन, प्रोसेसिंग फीस या अन्य चार्जेस के नाम पर किसी खाते में रूपए ट्रांसफर न करें, न ही कोई जानकारी प्रदान करें।
- पुलिस या जांच एजेंसियों के नाम पर कॉल कर बच्चों या नाती-पोतों का किसी अपराध में गिरफ्तारी का भय दिखाकर पैसे की मांग करने वालों से सावधान रहें, किसी खाते में पैसे जमा न करें।
- सोशल मीडिया, व्हाट्सएप, टेलीग्राम आदि पर इंवेस्टमेंट, टास्क, ट्रेडिंग आदि पर लाभ पहुंचाने के नाम पर ठगी की जा रही है, इस तरह के ग्रुप में न जुड़ें न ही किसी तरह का पेमेंट करें।
-वृद्धजन सोशल मीडिया का उपयोग सावधानी से करें, सोशल मीडिया पर अंजान व्यक्तियों की फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकार न करें।
- अपने किसी भी प्रकार का पिन, पासवर्ड आदि कहीं लिख कर न रखें, न ही किसी के साथ साझा करें।
- अनजान व्यक्तियों द्वारा भेजे गए किसी लिंक पर क्लिक न करें न ही कोई एप्लीकेशन इंस्टाल करें।
- ऑनलाइन मित्र द्वारा भेजा गया महंगा गिफ्ट आदि प्राप्त करने के लालच में कस्टम ड्यूटी, एक्सचेंज चार्ज आदि के नाम पर कभी भी पैसा जमा न करें।
- व्हाट्सएप या अन्य मैसेंजर पर आने वाले वीडियो कॉल को स्वीकार न करें, जब तक की आप संबंधित व्यक्ति को जानते न हों।
- अपनी निजी तस्वीरें, वीडियोज आदि सोशल मीडिया पर किसी के साथ साझा न करें।