scriptChardham Yatra 2025: चारधाम यात्रा के लिए अगले हफ्ते से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, इस बार VIP दर्शन पर रहेगी रोक | Chardham Yatra 2025 Online registration will start next week, VIP darshan will be banned | Patrika News
राष्ट्रीय

Chardham Yatra 2025: चारधाम यात्रा के लिए अगले हफ्ते से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, इस बार VIP दर्शन पर रहेगी रोक

Chardham Yatra 2025: चारधाम यात्रा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन अगले सप्ताह शुरू हो जाएंगे। इस बार 60 फीसदी रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन और बाकी ऑफलाइन होंगे।

भारतFeb 06, 2025 / 09:04 am

Shaitan Prajapat

Chardham Yatra 2025: चारधाम यात्रा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन अगले सप्ताह शुरू हो जाएंगे। पिछली बार रजिस्ट्रेशन में अव्यवस्था को देखते हुए इस बार 60 फीसदी रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन और बाकी ऑफलाइन होंगे। ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन यात्रा से दस दिन पहले शुरू किए जाएंगे। अक्षय तृतीया पर्व पर 30 अप्रेल को गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने के साथ चारधाम यात्रा का आगाज होगा। प्रशासन ने बुनियादी सुविधाएं जुटाने के लिए 15 अप्रेल अंतिम तारीख निर्धारित की है।

बुनियादी सुविधाओं की तैयारियों में जुटा प्रशासन

यात्रा सुरक्षित और व्यवस्थित तरीके से आयोजित करने के लिए बुधवार को गढ़वाल कमिश्नर सुशील कुमार ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ ट्रांजिट कैंप कार्यालय में बैठक की। इसमें 2024 की चारधाम यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं को हुई दिक्कतों के बारे में चर्चा की गई। बैठक में तय किया गया कि चारधाम यात्रा में भीड़ बढ़ने पर यात्रियों को हरिद्वार, ऋषिकेश, श्रीनगर, कीर्ति नगर, विकास नगर, बड़कोट में रोकने की व्यवस्था की जाएगी। गरीब और जरूरतमंद यात्रियों के ठहरने के साथ खाने-पीने की व्यवस्था प्रशासन की ओर से नि:शुल्क होगी। यात्रियों की भीड़ के हिसाब से ऑफलाइन पंजीकरण का समय निर्धारित किया जाएगा।
यह भी पढ़ें

Budget 2025: रेलवे में सफर होगा आसान…200 वंदे भारत, 100 अमृत भारत, 50 नमो भारत ट्रेनें और चलेंगी


शुरुआत में वीआईपी दर्शन पर रहेगी रोक

यात्रा शुरू होने के पहले माह में किसी भी प्रकार के वीआईपी, वीवीआईपी दर्शन पर रोक रहेगी। कोई वीआईपी दर्शन करने जाएगा तो सामान्य व्यक्ति की तरह दर्शन करेगा। इस बारे में सभी राज्यों के मुख्य सचिवों को पत्र भेजा जाएगा। चारों धाम में अतिरिक्त फोर्स तैनात की जाएगी। किस धाम में कितनी फोर्स की जरूरत है, इसका आकलन कर यात्रा शुरू होने से पहले फोर्स उपलब्ध करा दी जाएगी।

Hindi News / National News / Chardham Yatra 2025: चारधाम यात्रा के लिए अगले हफ्ते से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, इस बार VIP दर्शन पर रहेगी रोक

ट्रेंडिंग वीडियो