scriptSatta Bazar: फलौदी और महादेव सट्टा बाजार से कितने अलग आए है एग्जिट पोल, जानें किसकी बन रही सरकार | Satta Bazar: How different are the exit polls from Phalodi and Mahadev Satta Bazar, know whose government is being formed | Patrika News
राष्ट्रीय

Satta Bazar: फलौदी और महादेव सट्टा बाजार से कितने अलग आए है एग्जिट पोल, जानें किसकी बन रही सरकार

Satta Bazar Exit Polls Results 2025: दिल्ली में एग्जिट पोल के मुताबिक सत्ता परिवर्तन हो सकता है। ज्यादातर एग्जिट पोल ने बीजेपी की सरकार बनने का दावा किया है।

भारतFeb 05, 2025 / 09:32 pm

Ashib Khan

Delhi Election 2025 Exit Poll

Delhi Election 2025 Exit Poll

Delhi Exit Polls Result 2025: दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर बुधवार को मतदान संपन्न हो गया। अब 8 फरवरी को नतीजे घोषित होंगे। दिल्ली में किसी भी दल को सरकार बनाने के लिए 36 सीटों की आवश्यकता है। मतदान संपन्न होने के बाद एग्जिट पोल (Delhi Exit poll 2025) सामने आए है। एग्जिट पोल के मुताबिक दिल्ली में इस बार सत्ता परिवर्तन हो सकता है। एग्जिट पोल ने बीजेपी की सरकार बनने का अनुमान जताया है। हालांकि मतदान से पहले फलौदी सट्टा बाजार (Phalodi Satta Bazar) और महादेव सट्टा बाजार (Mahadev Satta Bazar) ने सीटों को लेकर अनुमान जताया था। मतदान से पहले से फलौदी और महादेव सट्टा बाजार ने दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने का दावा किया था। 

महादेव सट्टा बाजार ने क्या जताया था अनुमान

दिल्ली में मतदान से पहले महादेव सट्टा बाजार ने विधानसभा चुनाव को लेकर भविष्यवाणी की थी। महादेव सट्टा बाजार ने अनुमान जताया था कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार बन सकती है। महादेव सट्टा बाजार ने आप पार्टी को 38-40 सीटें दी थी। जबकि बीजेपी को 25-30 सीटें और कांग्रेस को दो सीटें दी थी। 

फलौदी सट्टा बाजार ने क्या जताया था अनुमान

दिल्ली विधानसभा चुनाव के मतदान से पहले फलौदी सट्टा बाजार ने आम आदमी पार्टी को 35-37 सीटें दी। वहीं बीजेपी को 33-35 सीटें दी। फलौदी सट्टा बाजार के मुताबिक भी दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार बन रही थी। 

क्या कहते है एग्जिट पोल

दिल्ली चुनाव के लिए एग्जिट पोल जारी हुए है। ज्यादातर एग्जिट पोल में बीजेपी की सरकार बनने का दावा किया है। अगर एग्जिट पोल सही साबित होता है तो दिल्ली में 27 साल बाद बीजेपी सत्ता में वापसी करेगी। MATRIZE, Chanakya Strategies, पोल डायरी और Peoples Pulse ने दिल्ली में बीजेपी की सरकार बनने का दावा किया है। इसके अलावा वीप्रिसाइड और Mind Break ने दिल्ली में एक बार फिर आम आदमी पार्टी की सरकार बनने का अनुमान जताया है। 

Delhi Satta Bazar और Gujarat Satta Bazar के अनुमान

दिल्ली सट्टा बाजार और गुजरात सट्टा बाजार (Gujarat Satta Bazar) ने भी दिल्ली चुनाव को लेकर भविष्यवाणी की है। दिल्ली सट्टा बाजार (Delhi Satta Bazar) ने एक बार फिर आम आदमी पार्टी की सरकार बनने का अनुमान जताया है। इसके अनुसार AAP 38 से 40 सीट, BJP 30 से 32 सीटें जीत सकती है। वहीं कांग्रेस को एक भी सीट नहीं दी है। वहीं गुजरात सट्टा बाजार ने दिल्ली में आप और बीजेपी में कड़ी टक्कर का अनुमान जताया है।

Hindi News / National News / Satta Bazar: फलौदी और महादेव सट्टा बाजार से कितने अलग आए है एग्जिट पोल, जानें किसकी बन रही सरकार

ट्रेंडिंग वीडियो