केजरीवाल पर लगाए ये गंभीर आरोप
अन्ना हजारे ने कहा कि जिस शराब के लिए हम लोगों ने आंदोलन किया, उसके बारे में वह अब बात कर रहे हैं। केजरीवाल पहले अच्छे आदमी थे, मगर अब वह गलत राह पर हैं। उन्होंने कहा कि वह सभी लोगों से अपील करते है कि वे किसी से पैसा लेकर वोटिंग न करें और सोच-समझकर ही अपने मताधिकार का इस्तेमाल करें। 11 बजे तक 19.95% मतदान, उत्तर-पूर्वी जिले में सबसे ज्यादा वोटिंग
चुनाव आयोग के अनुसार, दिल्ली विधानसभा चुनाव में बुधवार को सुबह 11 बजे तक 19.95 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। ईसीआई के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी के सभी जिलों में सबसे अधिक मतदान उत्तर पूर्व जिले में 24.87 प्रतिशत दर्ज किया गया। वहीं शाहदरा जिले में 23.30 प्रतिशत जबकि मध्य जिले में सबसे कम 16.46 प्रतिशत मतदान हुआ। दक्षिण पश्चिम जिले में सुबह 11 बजे तक 21.90 प्रतिशत, नई दिल्ली में 16.80 प्रतिशत, पूर्व में 20.03 प्रतिशत, उत्तर में 18.63 प्रतिशत, उत्तर पश्चिम में 19.75 प्रतिशत, दक्षिण में 19.75 प्रतिशत, दक्षिण पूर्व में 19.66 प्रतिशत और पश्चिम में 17.67 प्रतिशत मतदान हुआ।