कांग्रेस नहीं हुई मजबूत
कांग्रेस की सीटों पर सवाल उठाते हुए उन्होंने लिखा, कांग्रेस को जो भी सीटें मिलीं वो इसलिए नहीं कि कांग्रेस मजबूत हुई है, बल्कि इसलिए कि उन सीटों पर इंडिया गठबंधन ने कोई प्रत्याशी नहीं उतारा। उसका लाभ कांग्रेस को मिला और उसकी सीटें बढ़ीं। गठबंधन के नेतृत्व को लेकर उन्होंने लिखा कि जिन राज्यों में जो विपक्षी दल मजबूत है वहां पर उसकी अगुवाई में ही चुनाव लड़ा जाए।
तृणमूल के खिलाफ कांग्रेस ने लड़ा चुनाव
जिन राज्यों में गठबंधन हो गया वहां तो विपक्ष ने मिलकर चुनाव लड़ा। लेकिन, जहां नहीं हुआ वहां सब आपस में ही लडने लगे। इसका सीधा फायदा भाजपा को हुआ। उसको फिर भी पूर्ण बहुमत नहीं मिला। ममता का कहना है कि एक तरह से बंगाल में तृणमूल के खिलाफ कांग्रेस, लेफ्ट और भाजपा सभी चुनाव लड़ रहे थे।