scriptक्या दिल्ली चुनाव के नतीजों का बिहार में पड़ेगा असर? लालू प्रसाद यादव ने दिया ये जवाब | Will the results of Delhi elections have an impact on Bihar? Lalu Prasad Yadav gave this answer | Patrika News
राष्ट्रीय

क्या दिल्ली चुनाव के नतीजों का बिहार में पड़ेगा असर? लालू प्रसाद यादव ने दिया ये जवाब

Bihar News: लालू प्रसाद यादव बयान के बाद डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने कहा लालू यादव रहें या न रहें, लेकिन एनडीए की सत्ता में वापसी तय है।

पटनाFeb 13, 2025 / 03:23 pm

Ashib Khan

Lalu Prasad Yadav

Lalu Prasad Yadav

Bihar Politics: बिहार में इसी साल विधानसभा चुनाव होने है। विधानसभा चुनाव (Bihar Election 2025) से पहले सियासी पारा गर्म हो गया है। इसी बीच राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि हम लोगों के रहते बिहार में बीजेपी सरकार कैसे बना लेगी। क्या दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Election) के नतीजों का बिहार में असर पड़ेगा के सवाल पर लालू प्रसाद यादव ने कहा बिहार की जनता बीजेपी को पहचान चुकी है। 

‘NDA की सत्ता में वापसी होगी’

लालू प्रसाद यादव के इस बयान के बाद बीजेपी के वरिष्ठ नेता और डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा (Vijay Kumar Sinha) ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि लालू यादव रहें या न रहें, लेकिन एनडीए की सत्ता में वापसी तय है। उन्होंने कहा कि लोगों को लालू प्रसाद यादव की जरूरत नहीं है। उनके शासनकाल में बड़े पैमाने पर जातिवाद और कुशासन था, जिससे राज्य का नाम खराब हुआ और बिहारी शब्द एक तरह का कलंक बन गया। 

जेडीयू प्रवक्ता ने दी प्रतिक्रिया

जेडीयू प्रवक्ता और एमएलसी नीरज कुमार ने भी लालू प्रसाद यादव के बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि राजद प्रमुख को याद रखना चाहिए कि एनडीए ने बिहार में उनके रहते हुए ही सत्ता हासिल की थी और उनके रहते हुए ही एक बार फिर से ऐसा करेगी। उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद को अपनी चिंता करनी चाहिए। उनके बेटे और उत्तराधिकारी तेजस्वी यादव उनकी बात नहीं सुनते हैं।

‘बिहार में 243 विधानसभा सीटें है’

बता दें कि बिहार में 243 विधानसभा सीटें हैंं। हाल ही में दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित हुए थे। दिल्ली में बीजेपी ने 27 साल बाद सत्ता में वापसी की है। दिल्ली की 70 सीटों में से बीजेपी ने 48 सीटों पर जीत दर्ज की। दिल्ली के बाद बीजेपी की अब बिहार पर नजर है। इसलिए एनडीए ने यहां पर 225 सीटों का टारगेट तय किया है। इसको लेकर एनडीए के नेता जगह-जगह कार्यक्रम और सम्मेलन कर रहे हैं। वहीं सीएम नीतीश कुमार खुद भी प्रगति यात्रा पर है। 

Hindi News / National News / क्या दिल्ली चुनाव के नतीजों का बिहार में पड़ेगा असर? लालू प्रसाद यादव ने दिया ये जवाब

ट्रेंडिंग वीडियो