‘NDA की सत्ता में वापसी होगी’
लालू प्रसाद यादव के इस बयान के बाद बीजेपी के वरिष्ठ नेता और डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा (Vijay Kumar Sinha) ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि लालू यादव रहें या न रहें, लेकिन एनडीए की सत्ता में वापसी तय है। उन्होंने कहा कि लोगों को लालू प्रसाद यादव की जरूरत नहीं है। उनके शासनकाल में बड़े पैमाने पर जातिवाद और कुशासन था, जिससे राज्य का नाम खराब हुआ और बिहारी शब्द एक तरह का कलंक बन गया। जेडीयू प्रवक्ता ने दी प्रतिक्रिया
जेडीयू प्रवक्ता और एमएलसी नीरज कुमार ने भी
लालू प्रसाद यादव के बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि राजद प्रमुख को याद रखना चाहिए कि एनडीए ने बिहार में उनके रहते हुए ही सत्ता हासिल की थी और उनके रहते हुए ही एक बार फिर से ऐसा करेगी। उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद को अपनी चिंता करनी चाहिए। उनके बेटे और उत्तराधिकारी तेजस्वी यादव उनकी बात नहीं सुनते हैं।
‘बिहार में 243 विधानसभा सीटें है’
बता दें कि बिहार में 243 विधानसभा सीटें हैंं। हाल ही में दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित हुए थे। दिल्ली में बीजेपी ने 27 साल बाद सत्ता में वापसी की है। दिल्ली की 70 सीटों में से बीजेपी ने 48 सीटों पर जीत दर्ज की। दिल्ली के बाद बीजेपी की अब बिहार पर नजर है। इसलिए एनडीए ने यहां पर 225 सीटों का टारगेट तय किया है। इसको लेकर एनडीए के नेता जगह-जगह कार्यक्रम और सम्मेलन कर रहे हैं। वहीं सीएम नीतीश कुमार खुद भी प्रगति यात्रा पर है।