scriptअगले 3 सालों में 50 हजार भर्तियां करेगा सीआइएसएफ  | CISF will recruit 50 thousand people in the next 3 years | Patrika News
समाचार

अगले 3 सालों में 50 हजार भर्तियां करेगा सीआइएसएफ 

सीआइएसएफ का 56वां स्थापना दिवस शुक्रवार को अरकोणम के तक्कोलम क्षेत्रीय प्र​शिक्षण केंद्र में गृह मंत्री अमित शाह की उप​िस्थति में मनाया जाएगा। CISF NEWS : प्रतिदिन करीब एक करोड़ लोगों को सुरक्षा प्रदान करने वाला केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआइएसएफ) अगले 3 सालों में हजार भर्तियां करेगा। केंद्रीय बल फिलहाल मानव संसाधन विकास सहित विश्व की अत्याधुनिक […]

चेन्नईMar 06, 2025 / 03:32 pm

P S VIJAY RAGHAVAN

CISF DG RS BHATTI
सीआइएसएफ का 56वां स्थापना दिवस शुक्रवार को अरकोणम के तक्कोलम क्षेत्रीय प्र​शिक्षण केंद्र में गृह मंत्री अमित शाह की उप​िस्थति में मनाया जाएगा।

CISF NEWS : प्रतिदिन करीब एक करोड़ लोगों को सुरक्षा प्रदान करने वाला केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआइएसएफ) अगले 3 सालों में हजार भर्तियां करेगा। केंद्रीय बल फिलहाल मानव संसाधन विकास सहित विश्व की अत्याधुनिक फोर्स बनाने के विविध पैमानों पर फोकस कर रहा है, जिनमें सूचना-प्रौद्योगिकी और साइबर सुरक्षा शामिल हैं।
सीआइएसएफ का 56वां स्थापना दिवस शुक्रवार को अरकोणम के तक्कोलम क्षेत्रीय प्र​शिक्षण केंद्र में गृह मंत्री अमित शाह की उप​िस्थति में मनाया जाएगा। इस दिवस की पूर्व संध्या पर सीआइएसएफ के महानिदेशक राजविंदर सिंह भट्टी ने यहां संवाददाता सम्मेलन को संबो​धित किया।
यह भी पढ़ें
CISF Recruitment 2025: कांस्टेबल भर्ती 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया हुआ शुरू, 10वीं पास ऐसे कर सकते हैं अप्लाई

उन्होंने बताया कि देश के प्रमुख व्यापारिक और औद्योगिक उपक्रमों, एयरपोर्ट और बंदरगाहों की सुरक्षा जिम्मा हमारे पास हैं और हमारे दो लाख से अ​धिक जवान प्रतिदिन एक करोड़ से भी ज्यादा लोगों की सुरक्षा में तैनात रहते हैं। आने वाले पांच सालों में औसतन प्रतिवर्ष 15 से 20 हजार भर्तियां की जाएंगी। सीआइएसएफबेडे़ में फिलहाल आठ फीसदी महिलाएं हैं, जिनकी तादाद भी बढ़ेगी।
फ्यूचर रेडी फोर्स

CISF NEWS : डीजीपी ने फ्यूचर रेडी फोर्स नीति के बारे में बताया कि मानव संसाधन विकास के अलावा हम आइटी, साइबर सिक्योरिटी, डाटा साइंस, एविएशन सिक्योरिटी, ट्रेनिंग बैटल क्रॉफ्ट, ह​थियार और व्यूह रचना, एंटी ड्रोन सॉल्यूशन व फायर मैनेजमेंट पर काम कर रहे हैं। एकबारगी पूल टीम तैयार हो जाए तो उनको विविध संस्थानों में तैनात किया जाएगा। हमने आंतरिक गुणवत्ता नियंत्रण व्यवस्था भी विकसित की है जिसका कार्य सिक्योरिटी प्रोटोकॉल का विकास और नई तकनीकों को शामिल करना है।
यह भी पढ़ें
CISF Constable Recruitment: 1124 पदों पर भर्ती के लिए CISF ने जारी किया नोटिफिकेशन, इस तारीख तक करें आवेदन

सुसाइड रेट व भाषाई समस्या

सीआइएसएफ में सुसाइड के मामलों और जवानों की भाषाई समस्या पर आरएस भट्टी का जवाब था कि 2024 में सुसाइड के 15 मामले दर्ज हुए हैं और यह दर 9.87 रही है जो राष्ट्रीय औसत दर 12.4 प्रति लाख की तुलना में कम है। हम जवानों और अ​धिकारियों के पारिवारिक जीवन में संतुलन बनाए रखने के लिए आवास और चॉइस बेस्ड ट्रांसफर नीति को लागू कर रहे हैं। एयरपोर्ट आदि प्रमुख स्थानों पर तैनात जवानों को स्थानीय भाषा के शब्द सिखाए जा रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि सीआइएसएफ की अ​​ग्निशमन सेवाओं से पिछले साल 19 लोगों की जान तथा 1054.03 करोड़ की सम्प​त्तियों को बचाया गया। 1805 अ​भियुक्तों को गिरफ्तार कर 18.78 करोड़ की रिकवरी हुई। इसी तरह एयरपोर्ट पर सामान भूल जाने वाले मामलों में 97.7 करोड़ की वस्तुएं वापस लौटाई गईं। सीआइएसएफ की नजर 2036 के ओल​म्पिक खेलों पर हैं और उसके लिए 300 युवा प्रतिभाओं को तराशा जाएगा। CISF NEWS
CISF DG RS BHATTI

#IPLAuction2025 में अब तक

Hindi News / News Bulletin / अगले 3 सालों में 50 हजार भर्तियां करेगा सीआइएसएफ 

ट्रेंडिंग वीडियो