पॉक्सो मामला लेने में आनाकानी कर रही थी पुलिस पीडि़त के अभिभावकों ने कुमरन नगर थाने में इसक रिपोर्ट कराई। पुलिस मामले की जांच कर रही है। अभिभावकों ने आरोप लगाया कि शुरू में पुलिस टीचर के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मामला लेने को तैयार नहीं थी, और वह इसे शिक्षक की ओर से की गई मारपीट बता रही थी। शायद, वह टीचर को बचाने की कोशिश में थी। स्कूल प्रबंधन की इसमें पुलिस के साथ मिलीभगत की आशंका है।
प्रदर्शनी के नाम पर आठ करोड़ के गहनों की ठगी का आरोप पीडि़त किशोर के साथ प्रदर्शन पुलिस की आनकानी के बाद मंगलवार शाम वीसीके कार्यकर्ता अभिभावक व पीडि़त छात्र को लेकर कुमरन नगर थाने गए और घेराव किया। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों से समझाइश की और ठोस कार्रवाई का आश्वासन देकर उनको विदा किया। प्रदर्शनकारियों की मांग थी कि तमिल शिक्षक के अलावा प्रिंसिपल और कॉरेस्पोंडेंट के खिलाफ भी कार्रवाई की जानी चाहिए जिन्होंने मामले को दबाने का प्रयास किया है। अभिभावकों का कहना है कि एक महीने से उनके बेटे की तबीयत ठीक नहीं है और वह अब मानसिक अवसाद में है। पुलिस ने शिकायत दर्ज करने के बाद तमिल टीचर सुधाकर को हिरासत में ले लिया है और पूछताछ कर रही है।