राज्य (TN) में मंगलवार को तई पूसम के शुभ अवसर पर भगवान मुरुगन के मंदिरों, विशेष रूप से अरुपदाई विदु (भगवान को समर्पित छह पवित्र निवास) में लाखों भक्तों की भीड़ उमड़ी। इस अवसर पर बड़ी संख्या में भक्त मंदिर में एकत्रित हुए। उत्सव की शुरुआत विशेष अभिषेक (अनुष्ठान स्नान) से हुई, जिसमें भगवान मुरुगन […]
राज्य (TN) में मंगलवार को
तई पूसम के शुभ अवसर पर भगवान मुरुगन के मंदिरों, विशेष रूप से अरुपदाई विदु (भगवान को समर्पित छह पवित्र निवास) में लाखों भक्तों की भीड़ उमड़ी। इस अवसर पर बड़ी संख्या में भक्त मंदिर में एकत्रित हुए। उत्सव की शुरुआत विशेष अभिषेक (अनुष्ठान स्नान) से हुई, जिसमें भगवान मुरुगन को स्नान कराया गया। इसके बाद भगवान मुरुगन को सोने और हीरे के आभूषणों से सजाया गया। उत्सव में भाग लेने के लिए चेन्नई और आसपास के जिलों से भक्तों का तांता लगा। भक्तों में इसे लेकर खासा उत्साह देखने को मिला। उन्होंने इस खास मौके पर उमंग और उत्साह के साथ दैवीय अनुभूति का आनंद लिया और खुद को इस खास मौके का हिस्सा बनने पर सौभाग्यशाली बताया। इनमें से कई भक्तों ने उपवास का संकल्प लिया। कुछ भक्तों ने भगवान मुरुगन को भेंट देने के लिए कावडि़यां उठाईं। भक्तों ने पूरे उत्सव के दौरान भक्ति गीत गाए और सड़कों पर नृत्य किया। कई भक्त घंटों तक भगवान की झलक पाने के लिए मंदिर के आसपास इंतजार करते रहे। सुबह के समय भक्तों ने 18 पाल कुडम (दूध के बर्तन) मंदिर में लाकर भगवान मुरुगन को विशेष अभिषेक कराया। शाम को भगवान मुरुगन को चांदी के मयूर वाहन पर सवार कर मंदिर शहर की सड़कों पर घुमाया गया ताकि अधिक से अधिक भक्त दर्शन प्राप्त कर सकें। इस दौरान भक्तों की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए इंस्पेक्टर मथियारासन के नेतृत्व में 150 से अधिक पुलिसकर्मियों को इलाके में तैनात किया गया। इस खास मौके पर स्थिति किसी भी तरह से अनियंत्रित न हो जाए, इसके लिए विशेष इंतजाम किए गए। वहीं पूरे उत्सव में भक्तों ने खुशी और श्रद्धा के साथ भाग लिया।
Hindi News / News Bulletin / TN : राज्य भर में धार्मिक उत्साह के साथ मनाया गया तई पूसम का त्यौहार