scriptMP News: कृषि मंत्री के कार्यक्रम में खाने को लेकर मची लूट, रसगुल्ला, पूरी लेकर भागते दिखे लोग | Patrika News
समाचार

MP News: कृषि मंत्री के कार्यक्रम में खाने को लेकर मची लूट, रसगुल्ला, पूरी लेकर भागते दिखे लोग

वायरल वीडियो में लोग खाने के लिए लूटमार करते साफ दिखाई दे रहे हैं। लोग एक दूसरे की प्लेट को झपटते हुए नजर आए।

भोपालFeb 04, 2025 / 05:40 pm

Mahendra Pratap

Viral Video: प्रदेश के मुरैना जिले से एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियों में लोग खाने के लिए लूट मचा रहे है। यह वीडियो एक पार्टी के कार्यक्रम में भोज के लिए जूटी भीड़ की है। जिसमें लोग खाने के लिए एक दूसरे पर टूट पड़े। वहीं खाने के लिए मची लूट का यह वीडियो देखकर सोशल मीडिया यूजर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं।
कार्यक्रम में मौजूद रहे कृषि मंत्री सहित विस अध्यक्ष
आपको बता दें कि मुरैना जिले में एक निजी कार्यक्रम में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के सात मध्य प्रदेश के विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर और राज्य सरकार की कृषि मंत्री ऐदल सिंह कंसाना पहुंचे थे। इस दौरान कार्यक्रम में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता के साथ ही अन्य लोग भी पहुंचे थे। कार्यक्रम समाप्त होने पर सभी आगंतुकों को भोजन के लिए आमंत्रण दिया गया था। इ्स दौरान भारी संख्या में लोगों की मौजूदगी से भीड़ बेकाबू होकर खाने पर टूट पड़ी।
रसगुल्ला लेकर भागते दिखे लोग
वायरल वीडियो में लोग खाने के लिए लूटमार करते साफ दिखाई दे रहे हैं। लोग एक दूसरे की प्लेट को झपटते हुए नजर आए। इनमें बच्चों के साथ महिलाएं भी शामिल रही। कुछ लोग तो अपनी पत्तल में पुड़ियां रख ली तो कोई पूरे हाथ में लेकर रसगुल्ला उठाकर भाग रहा है। वहीं, कुछ ऐसे भी है जो अपनी प्लेट में खाना रखकर भागते हुए दिख रहे हैं। कई लोगों ने तो दूसरों की प्लेट से ही लोगों का खाना लेकर चलते बने। सोशल मीडिया यूजर इस वीडियो को देखकर जमकर एक दूसरे को शेयर कर रहे हैं।

Hindi News / News Bulletin / MP News: कृषि मंत्री के कार्यक्रम में खाने को लेकर मची लूट, रसगुल्ला, पूरी लेकर भागते दिखे लोग

ट्रेंडिंग वीडियो