scriptWatch Video : तस्करों ने भागते हुए पुलिस पर की फायरिंग, टायर फटने के बाद भी दौड़ाई कार, डोडा-पोस्त की खेप बरामद | Patrika News
पाली

Watch Video : तस्करों ने भागते हुए पुलिस पर की फायरिंग, टायर फटने के बाद भी दौड़ाई कार, डोडा-पोस्त की खेप बरामद

Rajasthan News : राजस्थान के पाली जिले के देसूरी थाना पुलिस की कार्रवाई, कार से 17 कट्टों में भरा मिला 320 किलो डोडा-पोस्त

पालीMay 05, 2025 / 03:40 pm

Suresh Hemnani

Watch Video : तस्करों ने भागते हुए पुलिस पर की फायरिंग, टायर फटने के बाद भी दौड़ाई कार, डोडा-पोस्त की खेप बरामद

पाली जिले के देसूरी थाना पुलिस ने जब्त की डोडा-पोस्त से भरी कार।

Rajasthan News : देसूरी(पाली)। राजस्थान के पाली जिले के देसूरी में हरिओम आश्रम के समीप रविवार रात करीब साढ़े 11 बजे तस्कर नाकाबंदी तोड़कर भाग गए। पुलिस ने पीछा किया तो हवाई फायर करते हुए खिंवाड़ा थाना क्षेत्र के अणेवा गांव सरहद में डोडा-पोस्त से भरी कार छोड़कर फरार गए। पुलिस को कार से 17 कट्टे डोडापोस्त से भरें मिले। जिसमें लगभग 320 किलो से डोडा-पोस्त है।
Watch Video : तस्करों ने भागते हुए पुलिस पर की फायरिंग, टायर फटने के बाद भी दौड़ाई कार, डोडा-पोस्त की खेप बरामद
तस्करों की कार से कट्टों में भरा मिला अवैध डोडा-पोस्त।
जानकारी के अनुसार मुखबिर की सूचना पर देसूरी पुलिस ने रविवार रात को देसूरी हरिओम आश्रम के पास नाकाबंदी कर रखी थी। इसी दौरान रात करीबन साढे 11 बजे चारभुजा से देसूरी की तरफ आ रही कार को रुकवाने की कोशिश की। लेकिन, तस्कर कार लेकर भाग निकले। इस पर देसूरी पुलिस ने पीछा किया तो तस्करों ने पुलिस पर हवाई फायर किए। पुलिस की ओर से टायर बस्ट करने के बावजूद कार भगाते रहे।
आखिरकार तस्कर खिंवाड़ा थाना क्षेत्र के अणेवा गांव के निकट डोडा-पोस्त से भरी कार छोड़कर भाग गए। पुलिस ने कार जब्त किया। जिसमें 17 कट्टो में लगभग 320 किलो डोडा-पोस्त बरामद हुआ। डोडा-पोस्त में उपयोग की जा रही कार से दो जिंदा कारतूस व अलग अलग नंबर प्लेट भी बरामद हुई है। पुलिस अब फरार तस्करों की तलाश में जुटी है।

Hindi News / Pali / Watch Video : तस्करों ने भागते हुए पुलिस पर की फायरिंग, टायर फटने के बाद भी दौड़ाई कार, डोडा-पोस्त की खेप बरामद

ट्रेंडिंग वीडियो