scriptमहाकुंभ भगदड़ में 10 से ज्यादा लोगों की मौत… संजय राउत का दावा, बोले- ये गैर इरादतन हत्या है | More than 10 people died in Mahakumbh stampede Sanjay Raut claim target BJP | Patrika News
राजनीति

महाकुंभ भगदड़ में 10 से ज्यादा लोगों की मौत… संजय राउत का दावा, बोले- ये गैर इरादतन हत्या है

Mahakumbh Stampede : पीएम मोदी ने इस दुखद हादसे को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बातचीत की है और लगातार राज्य सरकार के संपर्क में है।

मुंबईJan 29, 2025 / 02:07 pm

Dinesh Dubey

mahakumbh stampede news
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में बुधवार को महाकुंभ में मची भगदड़ में कई लोगों की मौत की आशंका जताई जा रही है। महाकुंभ में भगदड़ की घटना के बाद विपक्षी दल बीजेपी नीत सरकार पर कटाक्ष कर रहे है। भयंकर भीड़ के चलते महाकुंभ मेले में देर रात को मची भगदड़ को लेकर शिवसेना (उद्धव ठाकरे) नेता संजय राउत ने बड़ा दावा किया है। गौरतलब है कि आज मौनी अमावस्या का अमृत स्नान होने की वजह से महाकुंभ में करोड़ों श्रद्धालु पहुंचे है।

ये प्रशासन द्वारा की गई हत्या है- राउत

राज्यसभा सांसद संजय राउत ने कहा, “…कुंभ इवेंट मैनेजमेंट नहीं है, बल्कि आस्था का विषय है। वहां श्रद्धालुओं के लिए क्या व्यवस्था की गई है? महिलाओं को सड़कों पर सोना पड़ रहा है। अखिलेश यादव के कार्यकाल में कुंभ की व्यवस्थाएं सबसे अच्छी थीं। कुंभ में सभी वीआईपी लोगों के स्नान की व्यवस्था एक ही दिन करनी चाहिए… जब भी केंद्रीय मंत्री और वीवीआईपी आते हैं तो घाट को बंद किया जाता है, इससे सिस्टम पर दबाव पड़ता है और भीड़ बढ़ जाती है, भगदड़ होती है… आज भगदड़ में 10 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है। मेरा मानना ​​है कि इन मौतों के लिए प्रशासन जिम्मेदार है…ये प्रशासन द्वारा की गई हत्या है, इसे गैर इरादतन हत्या कहते है, इसके लिए जिम्मेदार कौन है?”

कुप्रबंधन का आरोप

महाकुंभ में मची भगदड़ पर शरद पवार की एनसीपी (एसपी) की सांसद सुप्रिया सुले ने कहा, “जो हुआ वह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। मैंने साध्वी निरंजन ज्योति का बयान सुना, वह मौके पर मौजूद हैं और उन्होंने कहा है कि कुप्रबंधन है। मैं उम्मीद करूंगी कि उत्तर प्रदेश सरकार इस पर गंभीरता से विचार करेगी।”
यह भी पढ़ें

महाकुंभ भगदड़ में बिछड़ा परिवार, पुलिस को ठहराया मौत का जिम्मेदार, बोले- 1 घंटे बाद उठाए गए शव

PM मोदी ने दिए ये निर्देश

वहीँ, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीएम योगी आदित्यनाथ से फोन पर बात की महाकुंभ में घटनाक्रम की स्थिति की समीक्षा की और तत्काल सहायता उपाय करने का निर्देश दिया है।
पीएम मोदी ने महाकुंभ भगदड़ पर दुख जताया है। उन्होंने कहा, “प्रयागराज महाकुंभ में हुआ हादसा अत्यंत दुखद है। इसमें जिन श्रद्धालुओं ने अपने परिजनों को खोया है, उनके प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं। इसके साथ ही मैं सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। स्थानीय प्रशासन पीड़ितों की हरसंभव मदद में जुटा हुआ है। इस सिलसिले में मैंने मुख्यमंत्री योगी से बातचीत की है और मैं लगातार राज्य सरकार के संपर्क में हूं।”

राहुल गांधी ने क्या कहा?

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने इस हादसे पर कहा, “इस दुखद घटना के लिए कुप्रबंधन, बदइंतज़ामी और आम श्रद्धालुओं की जगह वीआईपी मूवमेंट पर प्रशासन का विशेष ध्यान होना ज़िम्मेदार है। अभी कई और महास्नान होने हैं। सरकार को व्यवस्था में सुधार करना चाहिए। वीआईपी कल्चर पर लगाम लगनी चाहिए।”  

Hindi News / Political / महाकुंभ भगदड़ में 10 से ज्यादा लोगों की मौत… संजय राउत का दावा, बोले- ये गैर इरादतन हत्या है

ट्रेंडिंग वीडियो