scriptदलित युवक की हत्या कर जलाया शव, मायावती ने कहा- सामंती तत्वों ने मार दिया  | Dalit youth murdered and body burnt in Prayagraj | Patrika News
प्रयागराज

दलित युवक की हत्या कर जलाया शव, मायावती ने कहा- सामंती तत्वों ने मार दिया 

Dalit Boy Murder in Prayagraj: प्रयागराज के करछना में दलित युवक का अधजला शव मिला, पुलिस ने छह लोगों को हिरासत में लिया। परिजनों ने साजिश की आशंका जताई, BSP प्रमुख ने कड़ी कार्रवाई की मांग की।

प्रयागराजApr 13, 2025 / 07:34 pm

Nishant Kumar

Prayagraj

Prayagraj

Prayagraj Dalit Boy Murder Case: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज स्थित थाना करछना में एक युवक का अधजला शव मिलने से हड़कंप मच गया है। इस मामले में छह लोगों को हिरासत में लिया गया है। करछना के एसीपी वरुण कुमार ने बताया कि सुबह सूचना मिली कि गांव लौहंगपुर असोटा में एक बगिया में अधजला शव मिला है। स्थानीय पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया है। मृतक की पहचान देवीशंकर पुत्र अशोक कुमार के रूप में हुई है, जो इसी गांव का रहने वाला है। घटनास्थल से 400 मीटर की दूरी पर ही मृतक का घर है।

फॉरेंसिक टीम ने की घटना की जांच 

मृतक के पिता ने तहरीर दी है कि अभियुक्त दिलीप सिंह ने उसे रात में गेहूं ढोने के लिए बुलाया था। पुलिस ने सात लोगों के खिलाफ अभियोग पंजीकृत किया है और छह लोगों को हिरासत में लिया गया है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। फॉरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल की जांच की है।

मृतक के परिजनों ने क्या कहा ? 

मृतक के रिश्तेदार मुनीम ने बताया कि शाम को फोन आया था कि गेहूं ढुलाना है। उसी काम में देवीशंकर भी गया था। वहीं, पीना-खाना भी हुआ था। उसके बाद क्या हुआ, पता नहीं चला। मुनीम ने बताया कि देवीशंकर की किसी से कोई रंजिश नहीं थी। उन्होंने कड़ी कार्रवाई की मांग की।
यह भी पढ़ें

‘ये समाज को तोड़ने का करते हैं काम’, राणा सांगा विवाद में कूद पड़े राकेश टिकैत

मायावती ने लगाया गंभीर आरोप 

बहुजन समाज पार्टी प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने कहा कि करछना में सामंती तत्वों द्वारा एक दलित की नृशंस हत्या की घटना अति-दुखद और चिंतनीय है। प्रदेश में बेलगाम हो रहे ऐसे आपराधिक, असामाजिक व सामंती तत्वों के खिलाफ सरकार सख्त कार्रवाई करके कानून का राज कायम करे।

Hindi News / Prayagraj / दलित युवक की हत्या कर जलाया शव, मायावती ने कहा- सामंती तत्वों ने मार दिया 

ट्रेंडिंग वीडियो