scriptममता कुलकर्णी ने महामंडलेश्वर विवाद पर दिया बयान, बोलीं-मैंने 23 साल… | Mamta Kulkarni statement on Kinnar Akhara Mahamandaleshwar Controversy | Patrika News
प्रयागराज

ममता कुलकर्णी ने महामंडलेश्वर विवाद पर दिया बयान, बोलीं-मैंने 23 साल…

Mamta Kulkarni: किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर बनाए जाने को लेकर शुरू हुए विवाद पर ममता कुलकर्णी ने जवाब दिया है। उन्होंने कहा मैं इसके लिए 23 साल तपस्या की है।

प्रयागराजFeb 01, 2025 / 12:13 pm

Sanjana Singh

Mamta Kulkarni

ममता कुलकर्णी ने महामंडलेश्वर विवाद पर दिया बयान

Mamta Kulkarni on Mahamandaleshwar Controversy: फिल्म अभिनेत्री ममता कुलकर्णी से महामंडलेश्वर बनीं श्री यमाई ममता नंद गिरी ने किन्नर महामंडलेश्वर विवाद पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उनसे जब पूछा गया कि सबसे ज्यादा विवाद तो आपके महामंडलेश्वर बनने पर हो रहा है, वह भी किन्नर अखाड़े का, जबकि आप किन्नर नहीं हैं- तो उन्होंने इस पर खुलकर जवाब दिया। उन्होंने यह बातें आप की अदालत प्रोग्राम में कही हैं।

‘मैंने 23 साल तक तपस्या की’

ममता कुलकर्णी ने कहा, “मैं प्रचंड चंडी का आद्य स्वरूप हूं। मैंने 23 साल तक तपस्या की है, लेकिन इन लोगों ने मुझे पीछे कर दिया और कहा कि पूरा स्नान स्थगित कर दिया जाए। सभी रथ वहीं रुक गए। तब मैंने कहा, मैं महाकाली हूं!”

‘सरकार ने सीज किए बैंक अकाउंट’

ममता कुलकर्णी ने किन्नर अखाड़े को 10 करोड़ रुपए देने के सवाल पर कहा, “मेरे पास 10 करोड़ क्या, मेरे पास तो 1 करोड़ भी नहीं हैं। सरकार ने मेरे बैंक अकाउंट सीज किए हैं। मैं किस तरह रह रही हूं, आपको पता नहीं है। ये आंसू ऐसे नहीं आ रहे हैं, मैंने बहुत कुछ त्याग किया है।”

रामदेव बाबा पर क्या बोलीं ममता कुलकर्णी?

किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर ममता कुलकर्णी ने रामदेव बाबा के विरोध पर जवाब दिया और कहा, “अब मैं क्या बोलूं रामदेव बाबा को, उनको महाकाल और महाकाली का डर होना चाहिए।” आपको बता दें कि योग गुरु रामदेव ने ममता कुलकर्णी के महामंडलेश्वर बनने पर विरोध जताते हुए कहा था कि कोई भी व्यक्ति एक दिन में संत नहीं बन जाता। इसके लिए कई वर्षों की तपस्या की जरूरत होती है।

धीरेंद्र शास्त्री पर भड़कीं ममता कुलकर्णी

बाबा बागेश्वर को लेकर ममता कुलकर्णी ने कहा, “वह नैपी धीरेंद्र शास्त्री हैं। जितनी उनकी आयु है, उतनी मैंने तपस्या की है। धीरेंद्र शास्त्री को एक चीज कहना चाहती हूं कि अपने गुरु से पुछिए कि मैं कौन हूं और चुपचाप बैठ जाइए।”

#Mahakumbh2025 में अब तक

Hindi News / Prayagraj / ममता कुलकर्णी ने महामंडलेश्वर विवाद पर दिया बयान, बोलीं-मैंने 23 साल…

ट्रेंडिंग वीडियो