धीरेंद्र शास्त्री पर भड़कीं ममता कुलकर्णी
बागेश्वर धाम के पीठाधीश धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने हाल ही में ममता कुलकर्णी के महामंडलेश्वर बनने पर आपत्ति जताई थी। इस पर अब ममता कुलकर्णी ने बयान दिया और कहा, “वह नैपी धीरेंद्र शास्त्री हैं। उनकी जितनी आयु है, उतनी मैंने तपस्या की है। धीरेंद्र शास्त्री को एक चीज कहना चाहती हूं कि अपने गुरु से पुछिए कि मैं कौन हूं और चुपचाप बैठ जाइए।”
रामदेव बाबा पर ममता कुलकर्णी ने दिया बयान
किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर ममता कुलकर्णी ने रामदेव बाबा के बारे में कहा कि रामदेव बाबा को महाकाल और महाकाली का डर होना चाहिए। दरअसल, योग गुरु रामदेव ने ममता कुलकर्णी के महामंडलेश्वर बनने पर आपत्ति जताई थी। उन्होंने कहा था कि मात्र एक दिन में कोई संत नहीं बन जाता। महामंडलेश्वर की पदवी पाने के लिए सालों की तपस्या करनी पड़ती है।