महाकुंभ भगदड़ के बाद सीएम योगी ने लिया मौके का जायजा, अधिकारीयों से जाना हादसे की वजह
CM Yogi in Mahakumbh: महाकुंभ में हुए भगदड़ के बाद पहली बार शनिवार को सीएम योगी प्रयागराज पहुंचे। यहां उन्होंने मौके का जायजा लिया और अफसरों से भगदड़ की वजह जानी। महाकुंभ भगदड़ के बाद सीएम योगी का ये पहला प्रयागराज दौरा है।
CM Yogi Adityanath in Mahakumbh, Prayagraj: प्रयागराज के महाकुंभ में 29 जनवरी 2025 (बुधवार) की अहले सुबह हुई भगदड़ के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री 02 फरवरी 2025 (शनिवार) को पहली बार प्रयागराज पहुंचे। यहां उन्होंने अफसरों से भगदड़ की वजह जानी और मौके का जायजा लिया।
सीएम योगी ने कहा कि पिछले 19 दिनों में 32 करोड़ से अधिक श्रद्धालु पवित्र त्रिवेणी में स्नान कर पुण्य अर्जित कर चुके हैं। जो भी प्रयागराज से जा रहा है, वह यहां की परम्परा, व्यवस्था के बारे में गुणगान कर रहा है। यह गुणगान व्यक्ति का नहीं है, सनातन धर्म का है। उन्होंने आगे कहा कि पूज्य संत सनातन धर्म के आधार स्तम्भ हैं। आपका व्यवहार और आपका आचरण पूरे सनातन धर्म के साथ ही देश-दुनिया को एक नई दिशा देता है। सनातन धर्म ही मानव धर्म है। सनातन धर्म रहेगा तो मानवता रहेगी।
संगम तट पर पहुंचे सीएम योगी
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 29 जनवरी को प्रयागराज में महाकुंभ के दौरान हुई भगदड़ की घटना स्थल का दौरा किया। उन्होंने कुंभ मेला अधिकारी विजय किरण आनंद से हादसे के कारणों की जानकारी ली। करीब 10 मिनट तक मौके पर रुककर अफसरों से सवाल-जवाब किए। इसके बाद सीएम सतुआ बाबा के पट्टाभिषेक कार्यक्रम में शामिल हुए।
सीएम योगी ने किया हवाई सर्वे
ममुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ने बसंत पंचमी स्नान को लेकर त्रिवेणी संगम घाट का स्थलीय निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। सीएम योगी ने श्रद्धालुओं की सुविधाओं को लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री ने प्रयागराज जाने वाली सड़कों का हवाई सर्वे किया और भीड़ की स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों को व्यवस्थाओं को और अधिक प्रभावी बनाने के निर्देश दिए, ताकि महाकुंभ के दौरान कोई अव्यवस्था न हो और श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।