मंत्री नंद गोपाल नंदी ने आरोपों को बताया निराधार
अब मंत्री नंद गोपाल नंदी ने इन आरोपों को निराधार बताया है। यूपी सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने अपने विभाग में अफसरों के ट्रांसफर और पोस्टिंग में गड़बड़ी के आरोपों को पूरी तरह निराधार बताया है।10 जून तक मांगा था जवाब
अमिताभ ठाकुर की शिकायत पर उप लोकायुक्त ने मंत्री नंद गोपाल नंदी से 10 जून तक जवाब मांगा था। अपने जवाब में मंत्री ने कहा कि अमिताभ ठाकुर ने बिना किसी साक्ष्य के निराधार अनर्गल आरोप लगाए गए थे। उन्होंने दावा किया कि स्थानांतरण संबंधित कोई भी प्रस्ताव विभाग सुविचारित रूप से पेश करता है और उसके बाद ही मंत्री इसकी मंजूरी देते हैं।अमिताभ ठाकुर ने अपनी शिकायत में दावा
अमिताभ ठाकुर ने अपनी शिकायत में दावा किया था कि नंद गोपाल नंदी ने कई गंभीर आरोपों का सामना कर रहे अफसरों को भी मलाईदार पदों पर तैनात किया। अमिताभ ठाकुर का दावा था कि 2023-24 में सतर्कता जांच सहित अन्य गंभीर आरोपों का सामना कर रहे अधिकारियों को मनमर्जी के पद दिए गए। अमिताभ ठाकुर ने ये भी आरोप लगाया था कि ट्रांसफर पोस्टिंग में अधिकारियों के वरिष्ठता क्रम का भी ध्यान नहीं रखा गया।
मंत्री के आरोपों को निराधार बताने के बाद अमिताभ ठाकुर ने कहा है कि वो जवाब से संतुष्ट नहीं है और जल्द ही साक्ष्यों के साथ अपना पक्ष उप-लोकायुक्त के समक्ष रखेंगे।