फरवरी में हो रहा गर्मी का एहसास
दिन में अच्छी धूप निकल रही है जिससे लोगों को गर्मी का एहसास हो रहा है। फरवरी का महीना खत्म होने को है लेकिन तापमान में इतनी तेजी से बढ़ोतरी दर्ज की गई है कि मानो अप्रैल-मई का मौसम पहले ही आ गया हो। वहीं प्रदेश में सुबह के समय हल्का कोहरा छाने से ठंड का एहसास भी होता है। 27 फरवरी से होगा मौसम में बदलाव
बीते दिनों उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बारिश, ओलावृष्टि और बिजली की गड़गड़ाहट दर्ज की गई। मौसम विभाग के अनुसार, 27 फरवरी से एक बार फिर मौसम में बदलाव हो सकता है। IMD ने पश्चिमी यूपी के जिलों में बारिश होने की संभावना जताई है, जबकि प्रदेश के अन्य हिस्सों में कोहरा छाने का सिलसिला जारी रहेगा। 23, 24 और 25 फरवरी को प्रदेश में मौसम साफ रहेगा, दिन में धूप खिलने की संभावना है लेकिन कुछ जगहों पर कोहरा भी रह सकता है।
24 फरवरी को पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो सकता है
24 फरवरी को पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से यूपी के कुछ हिस्सों में बादलों की आवाजाही देखने को मिलेगी। जबकि 27 फरवरी को पश्चिमी यूपी, विशेष रूप से नोएडा, मेरठ, गाजियाबाद और आसपास के जिलों में बारिश और गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना जताई गई है।