scriptUP Weather: इस दिन प्रदेश में बिजली-बारिश का अलर्ट, देखें IMD का नया पूर्वानुमान | Up weather change rain and thunderstorm alert in these district see imd latest update | Patrika News
प्रयागराज

UP Weather: इस दिन प्रदेश में बिजली-बारिश का अलर्ट, देखें IMD का नया पूर्वानुमान

UP Weather: इस दिन अचानक से प्रदेश में बिजली-बारिश का अलर्ट, देखें IMD का नया पूर्वानुमान

प्रयागराजFeb 23, 2025 / 10:03 pm

Krishna Rai

UP Weather Alert
फरवरी का महीना खत्म होने को है लेकिन तापमान में इतनी बढ़ोतरी दर्ज की गई है कि मानो अप्रैल-मई का महीना पहले ही आ गया हो। दिन में तेज धूप और गर्मी महसूस हो रही है जबकि सुबह के समय हल्का कोहरा छाने से ठंडक का एहसास होता है। बीते दिनों उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बारिश देखने को मिली। कुछ स्थानों पर ओले गिरे तो कहीं बिजली की गड़गड़ाहट सुनाई दी। अब मौसम विभाग ने कई जिलों में बारिश और बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया है।’

इस दिन प्रदेश में होगी झमाझम बारिश

उत्तर प्रदेश में 23 से 26 फरवरी तक मौसम शुष्क और साफ बना रहेगा। 27 और 28 फरवरी से मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से बादल छाने लगेंगे और बारिश की स्थिति बन सकती है। अगले चार दिनों में न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट होने की संभावना है, लेकिन इसके बाद यह धीरे-धीरे बढ़ेगा। दूसरी ओर, अधिकतम तापमान में अगले पांच दिनों तक कोई बड़ा परिवर्तन नहीं होगा।

यह भी पढ़ें

स्कूल में अभिभावक ने किया हंगामा, शिक्षकों के साथ बदसलूकी और तोड़फोड़, जाने मामला

24 फरवरी को एक्टिव होगा नया पश्चिमी विक्षोभ

यूपी मौसम विभाग के अनुसार 24 फरवरी को एक नया पश्चिमी विक्षोभ उत्तर और पश्चिम भारत को प्रभावित करेगा। इसके प्रभाव से 27 फरवरी को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मौसम में बदलाव होगा और गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना है जबकि पूर्वी उत्तर प्रदेश में मौसम शुष्क बना रहेगा।

इस दौरान दोनों क्षेत्रों में देर रात और सुबह के समय हल्का कोहरा छा सकता है।लखनऊ, कानपुर, बहराइच, गोंडा, सहारनपुर, मेरठ, गाजियाबाद, गोरखपुर, लखीमपुर खीरी, नोएडा, सीतापुर, बलरामपुर और शामली में बूंदाबांदी के साथ एनसीआर के गाजियाबाद, नोएडा, फरीदाबाद और गुरुग्राम समेत कई क्षेत्रों में बारिश हो सकती है।

Hindi News / Prayagraj / UP Weather: इस दिन प्रदेश में बिजली-बारिश का अलर्ट, देखें IMD का नया पूर्वानुमान

ट्रेंडिंग वीडियो