scriptCG News: रामपुर पहाड़ी में लगी भीषण आग, दूर तक नजर आईं लपटें, काबू पाने मौके पर पहुंचा अमला | CG News: A huge fire broke out in Rampur hill of Raigad | Patrika News
रायगढ़

CG News: रामपुर पहाड़ी में लगी भीषण आग, दूर तक नजर आईं लपटें, काबू पाने मौके पर पहुंचा अमला

CG News: ऐसे में अगर वन विभाग इस आगजनी की घटनाओं पर समय रहते कोई ठोस कदम नहीं उठाया तो आने वाले दिनों में शहरवासियों को हमेशा जंगली जानवरों से सामना करना पड़ सकता है।

रायगढ़Mar 05, 2025 / 03:51 pm

Laxmi Vishwakarma

CG News: रामपुर पहाड़ी में लगी भीषण आग, दूर तक नजर आईं लपटें, काबू पाने मौके पर पहुंचा अमला
CG News: गर्मी शुरू होते ही पहाड़ों में आग लगने का सिलसिला शुरू हो गया है। मंगलवार दोपहर से ही रामपुर पहाड़ी में आग लगी हुई जो लगातार बढ़ती जा रही थी। इसकी जानकारी मिलते ही वन हमला मौके पर पहुंचा और आग को काबू करना शुरू किया। देर शाम तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका था।

CG News: इस वजह से फैली आग

जिले में जैसे-जैसे गर्मी बढ़ रही है, वैसे-वैसे दावानल की घटनाएं सामने आ रही है। मंगलवार की दोपहर रामपुर सड़क किनारे से यह आग शुरू हुई थी, जो देखते ही देखते पहाड़ की ऊंचाई तक पहुंच गई। आसपास के लोगों ने बताया कि यह आग कई घंटे से लगातार जल रही है। इसकी जानकारी विभाग को मिलते ही वन अमला आग पर काबू पाने की जुगत शुरू की, लेकिन देर शाम तक यह आग लगातार आगे बढ़ते जा रहा था।
बताया जा रहा है कि यह आग जहां से शुरू हुआ है। वहां पर एक शराब भट्ठी भी है, इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि किसी ने बीड़ी-सिगरेट पीकर फेंक दिया होगा, जिसके चलते यह आग लगी है और धीरे-धीरे विकराल रूप धारण कर लिया है। जिसे बुझाने का लगातार प्रयास किया जा रहा है। साथ ही मौके पर फायर बिग्रेड की टीम भी जुटी है। वहीं इसे जल्द काबू करने की बात कही जा रही है।
यह भी पढ़ें

CG Fire Accident: जांजगीर-चांपा में लगी भयानक आग, 8 घंटे तक जलती रही दुकान, मच गया हाहाकार

इमारती लकड़ियों को नुकसान

जंगल में दावानल की लगातार हो रही घटनाओं के चलते इमारती लकड़ियां भी जल रही है। वहीं बताया जाता है कि इन लकड़ियों के आग के चपेट में आने के बाद इसकी कटाई भी शुरू हो जाती है, इससे लगातार जंगलों की सफाई होगी।
ऐसे में अगर वन विभाग इस आगजनी की घटनाओं पर समय रहते कोई ठोस कदम नहीं उठाया तो आने वाले दिनों में शहरवासियों को हमेशा जंगली जानवरों से सामना करना पड़ सकता है। जिले के जंगलों में विगत 15 दिनों से लगातार आगजनी की घटनाएं हो रही है। जिसके चलते जंगल में रहने वाले जानवर वहां से निकलकर शहर ओर रूख कर रहे हैं।

लगातार हो रही आगजनी की घटनाएं

CG News: वहीं कुछ दिन पहले ही एकताल के जंगल में आग लगने से वहां से एक जंगली सुअर का झंड़ निकल गया था, जिसमें एक सुअर भटककर शहर के टीवी टावर रोड में पहुंच गया, जिसे पकड़ने के बाद उसक मौत भी हो गई। वहीं आसपास के लोगों की मानें तो जब से यह आगजनी की घटनाएं हो रही है, हर हमेशा रात के समय जंगली सुअर रोज गार्डन की तरफ आ रहे है, और सुबह होते तक वापस लौट रहे हैं, ऐसे में अब आगजनी के कारण जंगली जानवर भी खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।
लीला पटेल, रेंजर, रायगढ़: रामपुर पहाड़ी में आगजनी की सूचना मिली है। टीम को बुझाने के लिए रवाना किया गया। देर रात तक आग पर काबू पा लिया जाएगा।

Hindi News / Raigarh / CG News: रामपुर पहाड़ी में लगी भीषण आग, दूर तक नजर आईं लपटें, काबू पाने मौके पर पहुंचा अमला

ट्रेंडिंग वीडियो