CG News: तत्कालीन भाजपा सरकार की भूमिका संदिग्ध
कांग्रेस ने कहा कि भाजपा डरती है कि झीरम का सच सामने आ जाएगा तो वह बेनकाब हो जाएगी। रमन सिंह से बड़ा क्रूर शासक आजाद भारत में आज तक नहीं हुआ। एक साथ विपक्ष के 32 नेताओं की हत्या हो गई और तत्कालीन सरकार सच सामने आने देन से रोकने में पूरी ताकत लगा रखी थी। भाजपा के बड़े नेता झीरम की जांच को रोकने लगातार कोशिशें करते रहे उसमें साफ है। झीरम के पीछे तत्कालीन भाजपा सरकार की भूमिका संदिग्ध थी। राज्य एसआईटी की जांच भी अटकी
CG News: बैज ने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनने के बाद झीरम हमले की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया था, लेकिन भाजपा की केंद्र सरकार एनआईए से झीरम की फाइल एसआईटी को नहीं देने दिया। एनआईए को हाईकोर्ट ने भी राज्य की एसआईटी को फाइल देने का आदेश दिया, तब एनआईए सुप्रीम कोर्ट अपील में चली गई।
पांच साल के अदालती लड़ाई के बाद सुप्रीम कोर्ट ने दिसंबर 2023 को एनआईए की अपील खारिज करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार की एसआईटी
झीरम मामले की जांच कर सकती है, एनआईए फाइल वापस करे। सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने तक राज्य में सरकार बदल गई थी। कांग्रेस मांग करती है कि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार द्वारा गठित एसआईटी द्वारा मामले के षड़यंत्रों की जांच शुरू करें।