scriptनिकाय चुनाव में पोस्टर वार: कांग्रेस ने लिखा- मोदी गारंटी भूली भाजपा… तो बीजेपी ने लगाया करप्शन का आरोप | CG Political News: Poster war between BJP and Congress again in civic elections | Patrika News
रायपुर

निकाय चुनाव में पोस्टर वार: कांग्रेस ने लिखा- मोदी गारंटी भूली भाजपा… तो बीजेपी ने लगाया करप्शन का आरोप

CG Political News: निकाय चुनाव के दौरान भाजपा-कांग्रेस में लगातार सियासी बयानबाजी और पोस्टर वार चल रहा है। गुरुवार को भी भाजपा-कांग्रेस ने एक दूसरे के खिलाफ पोस्टर जारी सियासी हमला बोला।

रायपुरFeb 07, 2025 / 02:51 pm

Khyati Parihar

निकाय चुनाव में पोस्टर वार: कांग्रेस ने लिखा- मोदी गारंटी भूली भाजपा… तो बीजेपी ने लगाया करप्शन का आरोप
CG Political News: निकाय चुनाव के दौरान भाजपा-कांग्रेस में लगातार सियासी बयानबाजी और पोस्टर वार चल रहा है। गुरुवार को भी भाजपा-कांग्रेस ने एक दूसरे के खिलाफ पोस्टर जारी सियासी हमला बोला। भाजपा ने नेताप्रतिपक्ष चरण दास के अगला चुनाव टीएस सिंह नेतृत्व में लड़ने वाले बयान को लेकर भूपेश बघेल पर निशाना साधा है। वहीं, कांग्रेस ने भाजपा के निकाय चुनाव को लेकर जारी किए गए घोषणा पत्र पर हमला बोला है।

कोई भी कांग्रेसी आ जाए करप्शन का ही पर्याय रहेगा: भाजपा

भाजपा ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट किए पोस्टर में लिखा है कि नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत ने इस बात पर मुहर लगा दी कि भूपेश के आतंक से खुद कांग्रेसी त्रस्त थे। वैसे कोई भी कांग्रेसी आ जाए, करप्शन का पर्याय ही रहेगा। प्रदेश की जनता विधानसभा चुनाव की तरह निकाय चुनाव में भी कांग्रेस का सफाया करेगी।
निकाय चुनाव में पोस्टर वार: कांग्रेस ने लिखा- मोदी गारंटी भूली भाजपा… तो बीजेपी ने लगाया करप्शन का आरोप
यह भी पढ़ें

CG Politics News: PM मोदी देशवासियों से मांगें माफी, अमेरिका में अवैध तरीके से रह रहे भारतीयों को वापस भेजने पर बिफरे बैज

मोदी गारंटी भूली भाजपा, अटल पर विश्वास: कांग्रेस

कांग्रेस ने निकाय चुनाव को लेकर भाजपा के घोषणा पत्र को लेकर पोस्टर जारी किया है। इसमें लिखा है कि भाजपा निकाय चुनाव में जनता को गुमराह करने अच्छा बहाना लेकर आया है। मोदी गारंटी की रट लगाने वाली भाजपा निकाय चुनाव में उनकी गारंटी को भूल गई। अब अटल विश्वास पत्र लेकर आया है।
निकाय चुनाव में पोस्टर वार: कांग्रेस ने लिखा- मोदी गारंटी भूली भाजपा… तो बीजेपी ने लगाया करप्शन का आरोप

Hindi News / Raipur / निकाय चुनाव में पोस्टर वार: कांग्रेस ने लिखा- मोदी गारंटी भूली भाजपा… तो बीजेपी ने लगाया करप्शन का आरोप

ट्रेंडिंग वीडियो