scriptCG Politics News: PM मोदी देशवासियों से मांगें माफी, अमेरिका में अवैध तरीके से रह रहे भारतीयों को वापस भेजने पर बिफरे बैज | CG Politics News: PM Modi should apologize to countrymen: Deepak Baij | Patrika News
रायपुर

CG Politics News: PM मोदी देशवासियों से मांगें माफी, अमेरिका में अवैध तरीके से रह रहे भारतीयों को वापस भेजने पर बिफरे बैज

Political News: अमेरिका ने अवैध तरीके से रह रहे 104 भारतीयों को भारत भेज दिया है, जिस पर छत्तीसगढ़ कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। बैज ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से माफी मांगने की अपील की है।

रायपुरFeb 07, 2025 / 02:30 pm

Khyati Parihar

CG Politics News: PM मोदी देशवासियों से मांगें माफी, अमेरिका में अवैध तरीके से रह रहे भारतीयों को वापस भेजने पर बिफरे बैज
CG Politics News: अमरीका ने अवैध तरीके से रह रहे 104 भारतीयों को वापस भारत भेज दिया है। अमेरिका को इस कदम को छत्तीसगढ़ कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने देश के लिए शर्मनाक बताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से माफी मांगने को कहा है।

संबंधित खबरें

बैज ने मीडिया से चर्चा में कहा, अमरीका राष्ट्रपति प्रवासी भारतीयों को अमेरिका से बाहर भेज रहे हैं। विश्वगुरु कहने वाले पीएम कहां गए हैं। इतनी शर्मनाक घटना, इतना अपमान भारत क्यों सह रहा है। इस घटना के लिए देश से उन्हें माफी मांगनी चाहिए। बता दें कि डॉनल्ड ट्रम्प ने अमरीका के राष्ट्रपति पद संभालने के बाद अवैध तरीके से रह रहे बाहरी लोगों को डिपोर्ट करने के आदेश दिए थे। इस कड़ी में 104 अवैध भारतीय प्रवासियों को लेकर अमरीकी सैन्य विमान से 5 फरवरी को अमृतसर के श्री गुरु रामदासजी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरा था।
यह भी पढ़ें

PM Modi In Mahakumbh: भगवा टीशर्ट, गले में रुद्राक्ष की माला… PM ने संगम में लगाई आस्था की डुबकी, CM साय ने शेयर किया VIDEO

देखें कहां से कितने लोग शामिल

गौरतलब है कि अमेरिका ने 104 भारतीयों को अवैध रूप से रह रहे लोगों के खिलाफ डिपोर्टेशन अभियान के तहत भारत भेजा। इनमें सबसे ज्यादा लोग हरियाणा और गुजरात के थे। इसके साथ ही पंजाब, महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश के नागरिक भी शामिल थे।
बता दें कि सबसे ज्यादा हरियाणा और गुजरात के 33-33 लोग शामिल है। इसके अलावा पंजाब के 30, महाराष्ट्र के 3, उत्तर प्रदेश-चंडीगढ़ के 2 लोग शामिल हैं। इनमें 8–10 साल के बच्चों के साथ कुछ परिवार भी शामिल हैं।

Hindi News / Raipur / CG Politics News: PM मोदी देशवासियों से मांगें माफी, अमेरिका में अवैध तरीके से रह रहे भारतीयों को वापस भेजने पर बिफरे बैज

ट्रेंडिंग वीडियो