scriptडोटासरा ने फिर साधा आरएसएस पर निशाना, कहा चुनाव जीती भाजपा और शासन कर रही आरएसएस | Dotasara again targeted RSS, said BJP won the election and RSS is ruling | Patrika News
राजसमंद

डोटासरा ने फिर साधा आरएसएस पर निशाना, कहा चुनाव जीती भाजपा और शासन कर रही आरएसएस

कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि आएसएस पर निशाना साधते हुए कहा कि चुनाव भाजपा जीती है, लेकिन शासन आएसएस कर रही है। उनकी कोई जवाबदेही नहीं है इसलिए जनता के काम नहीं हो रहे हैं।

राजसमंदMar 19, 2025 / 11:10 am

himanshu dhawal

राजसमंद. कांग्रेस से प्रदेशाध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने मंगलवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा कि देश में चुनाव भाजपा के चिन्ह पर जीता गया है, लेकिन शासन आरएसएस कर रहा है। उनकी कोई जवाबदेही नहीं है। उनसे कोई पूछने वाला भी नहीं है। देश में एजेसिंयों का दुरुपयोग किया जा रहा है। गुजरात के चुनिंदा ठेकेदार है। दिल्ली से पर्चियां आती है और पर्चियों के माध्यम से वह लूटकर ले जाते हैं। जिस प्रकार अंग्रेज हिन्दुस्तान से सोने की चिडिय़ा लूटकर ले गए। वैसा ही आलम प्रदेश में चल रहा है। उन्होंने विधानसभा में हुए घटनाक्रम के बारे में कहा कि सरकार सदन नहीं चलाना और जनता के मुद्दों पर बात नहीं करना चाहती है। उनमें जवाब देने की क्षमता और तैयारी भी नहीं है। पूर्व प्रधानमंत्री पर मंत्री की ओर से की गई टिप्पणी को कार्रवाई से हटा देते तो कोई बात नहीं होती, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया। इसके कारण धरना-प्रदर्शन करना पड़़ा। जनता के काम हो, उनके मुद्दों को सुना जाए इसके लिए नेता प्रतिपक्ष ने खेद प्रकट किया।

सरकार चुनाव कराने से बच रही

उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में हमारा प्रदर्शन अच्छा था, लेकिन हम सरकार नहीं बना सके। लोकसभा में 4-5 सीटें 50 हजार से भी कम वोट के अंतर से हारे है। उन्होंने कहा कि सरकार चुनाव कराने से भाग रही है। पंचायतों में प्रशासक लगा रहे हैं। उच्च न्यायालय ओबीसी का सर्वे करवाकर आरक्षण की व्यवस्था कर चुनाव कराने के निर्देश दे चुकी है, लेकिन सरकार उसे बार-बार टाल रही है। उन्होंने कहा कि संगठन को मजबूत करने के लिए 200 विधानसभाओं में कॉडिनेटर लगाए गए हैं। 400 ब्लॉक में बूथ लेवल तक की कार्यकारिणी बनाई जा रही है। कांग्रेस में जो निष्क्रिय कार्यकर्ता है उन्हें हटाकर नए कार्यकर्ताओं को मौका दिया जा रहा है। यह सभी कार्य आगामी तीन माह में पूरे कर लिए जाएंगे।

Hindi News / Rajsamand / डोटासरा ने फिर साधा आरएसएस पर निशाना, कहा चुनाव जीती भाजपा और शासन कर रही आरएसएस

ट्रेंडिंग वीडियो