फैक्ट फाइल
- 193111 जिले के कुल पेंशन लाभार्थी
- 165592 लाभार्थियों का अब तक सत्यापन
- 27519 लाभार्थियों का सत्यापन शेष
- 21579 लाभार्थी 75 वर्ष से अधिक
- 5877 लाभार्थी 75 से 99 वर्ष के
- 63 लाभार्थी 99 वर्ष से अधिक के
यह है योजना के पात्र
योजना के तहत विभिन्न श्रेणियों में प्रतिमाह अलग-अलग पेंशन राशि देने का प्रावधान है। इसके लिए परिवार का कोई सदस्य राजकीय कार्मिक नहीं हो। मुख्यमंत्री वृद्धजन समान पेंशन योजना में 55 वर्ष से अधिक आयु की महिला एवं 58 वर्ष से अधिक आयु के पुरुष को 1150 रुपए प्रतिमाह पेंशन राशि दी जाती है।
कर रहे प्रयास, विशेष ग्राम सभा में पढ़वाई सूची
विभाग की ओर से भौतिक सत्यापन से शेष लाभार्थियों का सत्यापन कराने का प्रयास कर रहे हैं। विशेष ग्राम सभा का आयोजन करवाकर उसमें सूची का पठन करवाया गया है। ग्रामीणों को भौतिक सत्यापन से वंचित लोगों का सत्यापन कराने के लिए प्रेरित करने की बात कही जा रही है। - दीपेन्द्र सिंह शेखावत, उप निदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग राजसमंद