ठेकेदार को भोपाल से बुलाया और मजदूरों का 3 लाख रुपए बकाया करवाया भुगतान
रेलवे विभाग बीना के अंतर्गत माहेश्वरी कंप्यूटर लिमिटेड कंपनी इंदौर द्वारा केबल बिछाने के लिए नाली निर्माण कार्य में सीधी जिले के लगभग 36 मजदूर लगाए गए थे।
![](data:image/svg+xml,%3csvg%20xmlns=%27http://www.w3.org/2000/svg%27%20version=%271.1%27%20width=%27400%27%20height=%27266%27/%3e)
![sagar](/_next/image?url=https%3A%2F%2Fcms.patrika.com%2Fwp-content%2Fuploads%2F2025%2F02%2FNew-Project-8-4.jpg%3Ffit%3Dcover%2Cgravity%3Dauto%2Cquality%3D75&w=828&q=75)
एक प्रोजेक्ट में कार्य कराने के बाद करीब 2 लाख 98 हजार रुपए की मजदूरी भुगतान न करने वाले ठेकेदार को कलेक्टर ने बुलाकर मजदूरों का भुगतान करवाया। जानकारी के अनुसार केंद्र सरकार अंतर्गत रेलवे विभाग बीना के अंतर्गत माहेश्वरी कंप्यूटर लिमिटेड कंपनी इंदौर द्वारा केबल बिछाने के लिए नाली निर्माण कार्य में सीधी जिले के लगभग 36 मजदूर लगाए गए थे। एक माह से मजदूर बीना में कार्य कर रहे थे। ठेकेदार द्वारा भुगतान न किए जाने पर सभी परिवार कलेक्टर कार्यालय पहुंचे और शिकायत की। श्रमिकों की शिकायत पर कलेक्टर संदीप जीआर ने डिप्टी कलेक्टर विजय डेहरिया, सिटी मजिस्ट्रेट जूही गर्ग को कार्रवाई के लिए निर्देशित किया। श्रमिकों को रैन बसेरा तिली में रुकने व खाने की व्यवस्था की गई। संबंधित कंपनी के ठेकेदार को भोपाल से सागर बुलाया गया। ठेकेदार के सागर आने पर रात 9.30 बजे कलेक्टर कार्यालय में ही बकाया मजदूरी नकद 2 लाख 98 हजार रुपए और 2 हजार रुपए अतिरिक्त ठेकेदार से किराए के लिए दिलाए गए। मजदूरी की राशि लेकर सभी श्रमिक सीधी के लिए रवाना हुए। श्रम विभाग से मिलने वाली सभी कल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताया गया। उक्त कार्य में सिटी मजिस्ट्रेट स्टेनोआभा चौहान, श्रम निरीक्षक पंकज कोरी, लाल सिंह नरवरिया, देवेंद्र मोदी व स्मिता मेहरा के साथ पुलिस भी उपस्थित रही।
Hindi News / Sagar / ठेकेदार को भोपाल से बुलाया और मजदूरों का 3 लाख रुपए बकाया करवाया भुगतान