scriptविकसित भारत की संकल्पना आत्मनिर्भर बनने से साकार होगी: प्रो. एसपी बंसल | education | Patrika News
सागर

विकसित भारत की संकल्पना आत्मनिर्भर बनने से साकार होगी: प्रो. एसपी बंसल

डॉ. हरिसिंह गौर विवि के शिक्षा शास्त्र विभाग ने मंगलवार को क्षमता संवर्धन कार्यक्रम का आयोजन

सागरFeb 05, 2025 / 04:58 pm

Rizwan ansari

sagar

sagar

डॉ. हरिसिंह गौर विवि के शिक्षा शास्त्र विभाग ने मंगलवार को क्षमता संवर्धन कार्यक्रम का आयोजन अभिमंच सभागार में किया। कार्यक्रम उच्च शिक्षा में शिक्षण, प्रशिक्षण एवं शोध विषय पर भारतीय सामाजिक विज्ञान अनुसंधान संस्थान नई दिल्ली ने प्रायोजित किया। मुख्यअतिथि हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सत प्रकाश बंसल ने शिक्षकों के कौशल विकास शोधपरक प्रशिक्षण एवं आलोचनात्मक चिंतन पर बल दिया। प्रो. बंसल ने कहा कि विकसित एवं स्वर्णिम भारत की संकल्पना तभी साकार होगी जब भारत आत्मनिर्भर बनेगा और आत्मनिर्भर विद्यार्थी बनाने की जिम्मेदारी शिक्षकों के ही ऊपर है। अध्यक्षता कर रही विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता ने कहा कि एआई कभी भी शिक्षक का स्थान नहीं ले सकता। समस्याओं का जीवन में आना ‘पार्ट ऑफ लाइफ’ है और उन समस्याओं का सामना करना ‘आर्ट ऑफ लाइफ’ है। कार्यक्रम के निदेशक प्रो. अनिल कुमार जैन एवं सह निदेशक डॉ. धर्मेंद्र सर्राफ ने 4 फरवरी से 15 फरवरी तक चलने वाले क्षमता संवर्धन कार्यक्रम की रूपरेखा बताई। अतिथियों ने प्रर्दशनी में बनाए पोस्टर और मॉडल का अवलोकन किया, जो विज्ञान पर आधारित थे। इस मौके पर घासीदास बिलासपुर विश्वविद्यालय से प्रो. सुजीत मिश्रा, कुलानुशासक प्रो. चंदा बैन, प्रो. नवीन कांगो, डॉ. रश्मि जैन, डॉ. प्रीति वाधवानी, डॉ. अनूपी समैया, डॉ. रजनीश अग्रहरि, डॉ. पुष्पिता राजावत, डॉ. चिंतन वर्मा, डॉ. सावन कुमारी, डॉ. नवीन सिंह, डॉ. रमाकांत एवं डॉ. अपर्णा श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे। संचालन डॉ. अभिषेक कुमार प्रजापति ने किया। आभार डॉ. रानी दुबे ने माना।

Hindi News / Sagar / विकसित भारत की संकल्पना आत्मनिर्भर बनने से साकार होगी: प्रो. एसपी बंसल

ट्रेंडिंग वीडियो