मनमती के लिए कुछ वर्ष पूर्व प्रधानमंत्री सड़क बनाई गई थी, जो कुछ दिनों से निकल रहे भारी वाहनों कारण जगह-जगह सड़क खराब हो गई है। यहां से मुरम और मिट्टी से भरे डंपर निकल रहे हैं, जहां भारी वाहन नहीं निकल रहे हैं, वहां सड़क सही है। मुरम, मिट्टी रिफाइनरी विस्तार में किए जा रहे समतलीकरण में उपयोग किया जा रहा है। मनमती के अलावा बिल्धई बुजुर्ग से भांकरई तक बनी प्रधानमंत्री सड़क खराब हो चुकी है, जिससे मोटरसाइकिल निकालना भी मुश्किल है। इस संबंध में विभाग के अधिकारियों ने बीपीसीएल को पत्र भी लिखे हैं, लेकिन अभी तक कोई कार्य नहीं कराया गया है। रोड बनाना, तो दूर की बात है रिफाइनरी प्रबंधन के अधिकारी पत्रों का जवाब भी नहीं दे रहे हैं। विभाग ने सड़क पर निकल रहे वाहनों की आवाजाही को देखने के लिए मनमती और मूडरी गांव के पास सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, यहां कैमरे लगाने बाद वाहन दूसरी जगहों से निकलने लगे हैं।
रोड का कुछ हिस्सा आ रहा बाउंड्री के अंदर बीपीसीएल सौर संयंत्र के पास से निकली भांकरई जाने वाली सड़क का करीब 800 मीटर हिस्सा बाउंड्री के अंदर आ रहा है, लेकिन इस संबंध में संबंधित विभाग को रिफाइनरी प्रबंधन से कोई सूचना नहीं है। विभाग के अधिकारियों का कहना है इस संबंध में रिफाइनरी प्रबंधन ने कोई जानकारी नहीं दी है, जबकि सड़क का कुछ हिस्सा अंदर किया जा रहा है।