बीना. पिछले दिनों तक फसलों के लिए मौसम अनुकूल रहा, जिससे फसलें बहुत अच्छी स्थिति में हैं, लेकिन तापमान में आ रहे उछाल ने किसानों की ङ्क्षचता बढ़ा दी है। यदि इसी तरह लगातार तापमान बढ़ा, तो उत्पादन क्षमता पर असर पड़ेगा।
अभी चना की फसल फूल पर है और मसूर, मटर की फसल में फलियां आ रही हैं। साथ ही गेहूं की फसल में भी बाली आ रही है, जिससे सभी फसलों को ठंड की जरूरत है। इन दिनों अधिकतम तापमान 29 डिसे और न्यूनतम तापमान भी 11 डिसे पर पहुंचने लगा है।
सागर•Feb 03, 2025 / 06:04 pm•
Pramod Gour
बीना. मसूर की फसल में अभी फलियां आ रही हैं, जिसे ठंड की जरूरत है।
Hindi News / Sagar / मौसम बढ़ा रहा किसानों की ङ्क्षचता, तापमान बढऩे से उत्पादन होगा प्रभावित