scriptलग्जरी गाड़ी की कीमत से भी महंगा घोड़ा, 1.80 लाख में शुरू किया था फार्म, अब एक ही घोड़े की कीमत 1.78 करोड़ | Most Expensive Horse Of Rs. 1.78 crore Suchetak Mumbai Champion In Dinesh Bhaker's Stud Farm House Of Nechwa | Patrika News
सीकर

लग्जरी गाड़ी की कीमत से भी महंगा घोड़ा, 1.80 लाख में शुरू किया था फार्म, अब एक ही घोड़े की कीमत 1.78 करोड़

Sikar Farm House: घोड़ों की नस्ल व सुंदरता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि उनके एक घोड़े सुचेतक की खरीद के लिए ही 1.78 करोड़ रुपए तक की बोली लग चुकी है।

सीकरFeb 07, 2025 / 03:28 pm

Akshita Deora

Sikar News: कहते हैं कि फैशन की जगह अपने पैशन को प्रोफेशन बनाएं। एक डिग्री आपको नौकरी की गारंटी दे सकती है, लेकिन आत्म संतुष्टि की नहीं…। इसी फलसफे को नेछवा के भाकरों की ढाणी निवासी दिनेश भाकर ने सार्थक कर दिखाया है। पॉलिटेक्निक इंजीनियरिंग के बाद तकनीकी राह की बजाय उन्होंने अपनी घोड़ों में रुचि को रोजगार में बदला।
महज 1.80 लाख रुपए में खेत में ही स्टड फार्म हाउस शुरू करने के बाद आज वे विश्व की बेहतरीन नस्ल के करोड़ों के घोड़े तैयार कर रहे हैं। इनमें से बहुत से तो देश- प्रदेश की कई चैंपियनशिप जीत चुके हैं। उनके घोड़ों की नस्ल व सुंदरता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि उनके एक घोड़े सुचेतक की खरीद के लिए ही 1.78 करोड़ रुपए तक की बोली लग चुकी है।
gyuk

पैशन यूं बनाया प्रोफेशन

बकौल दिनेश सेना से सेवानिवृत होने पर पिता भंवरलाल भाकर एक घोड़ी लाए। तभी से उन्हें घोड़े- घोड़ियों से लगाव हो गया। 2014 में पॉलिटेक्निक इंजीनियरिंग के बाद वे छह महीने की दुर्गा नाम की सफेद घोड़ी लाए। उसे डांस सिखाकर उन्होंने उसे प्रतियोगिताओं में उतारना शुरू किया तो नागौर, बालोतरा व मुंबई सहित वह देश के सबसे बड़े बटाला नेशनल शॉ में भी विजेता रही। शेखावाटी महोत्सव 2023 का खिताब भी उसी के नाम रहा। इसी बीच उन्होंने गांव में 2019 में 1.80 लाख रुपए खर्च कर स्टड फार्म शुरू किया। जहां अलग- अलग नस्ल के घोड़े- घोड़ी के साथ ऊंट पालकर उन्होंने उन्हें डांस का प्रशिक्षण दिया। समय के साथ कारवां और पुरस्कार दोनों बढ़ते गए।
यह भी पढ़ें

रोज बादाम आदि सूखे मेवे खाते हैं ये नागौरी बैल की जोड़ी, सरसों के तेल से होती है मालिश, कीमत लाखों में

चैंपियन सुचेतक की 1.78 करोड़ की लग चुकी बोली

दिनेश भाकर के स्टड हाउस में करोड़ों रुपए तक के घोड़े व घोड़ियां है। इनमें देश के सबसे सुंदर घोड़ों में शुमार सुचेतक भी है। हालिया मुंबई में आयोजित राष्ट्रीय चैपिंयनशिप में विजेता रहे 68 इंच उंचे सुचेतक को खरीदने के लिए 1.78 करोड़ रुपए की बोली भी लग चुकी है।
 gioki

अब लक्ष्मी ने कमाया नाम

दुर्गा व सुचेतक के बाद भाकर फार्म की मारवाड़ी नस्ल की लक्ष्मी घोड़ी ने भी जिले का नाम रोशन किया है। नागौर में चल रहे पशु मेले में लक्ष्मी ने अदन्त बछेरा-बछेरी वर्ग में विजेता का खिताब जीता है। इससे पहले फार्म के ऊंट भी शेखावाटी व बीकानेर फेस्टीवल में अव्वल रह चुके हैं। झुंझुनूं के टोडपुरा में आयोजित शेखावाटी होर्स शो में भी फार्म के चार घोड़े पुरुस्कृत हुए थे।
यह भी पढ़ें

JDA की 2 आवासीय योजनाओं की अंतिम तिथि आज, 756 भूखंडों के लिए आए इतने लाख आवेदन

6 घोड़े घोड़ियां, एक पर 50 हजार रुपए तक खर्च

दिनेश का एक स्टड फार्म झारखंड में भी है। दुर्गा से पहचान मिलने की वजह से उसका नाम दुर्गा स्टड फार्म रखा है। दोनों फार्म हाउस में मारवाड़ी व नुकरा सहित विभिन्न नस्लों के 36 घोड़े-घोड़ियां है। विश्व चैंपियन भारत रत्न घोड़े की आठ महीने की बच्ची भी इनमें हालिया शामिल हुई है। बकौल दिनेश सुचेतक पर 50 हजार व अन्य घोड़े-घोड़ियों पर 30 से 40 हजार रुपए महीना खर्च होता है। अब तक सैंकड़ो घोड़े- घोड़ियों का कारोबार कर चुके दिनेश सभी नस्ल के घोड़ों की ब्रिडिंग की सुविधा भी उपलब्ध करवा रहे हैं।

Hindi News / Sikar / लग्जरी गाड़ी की कीमत से भी महंगा घोड़ा, 1.80 लाख में शुरू किया था फार्म, अब एक ही घोड़े की कीमत 1.78 करोड़

ट्रेंडिंग वीडियो