scriptयात्रीगण कृपया ध्यान दें: अब डिस्प्ले बोर्ड पर चमकेगा…ट्रेन का कौनसा कोच कहां | Patrika News
श्री गंगानगर

यात्रीगण कृपया ध्यान दें: अब डिस्प्ले बोर्ड पर चमकेगा…ट्रेन का कौनसा कोच कहां

श्रीकरणपुर रेलवे स्टेशन पर कोच गाइडेंस डिस्प्ले बोर्ड का काम लगभग पूरा, जल्द मिलने लगेगी सुविधा

श्री गंगानगरJan 30, 2025 / 10:50 pm

Ajay bhahdur

यात्रीगण कृपया ध्यान दें: अब डिस्प्ले बोर्ड पर चमकेगा...ट्रेन का कौनसा कोच कहां

करणपुर. प्लेटफार्म नंबर एक पर लगाया गया ट्रेन डिस्प्ले बोर्ड। -पत्रिका

श्रीकरणपुर @ पत्रिका. स्थानीय रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या एक पर कोच गाइडेंस डिस्प्ले बोर्ड व ट्रेन डिस्प्ले बोर्ड लगाने का काम लगभग पूरा है और जल्द यह सुविधा शुरू होने की भी संभावना है। इसके शुरू होने पर यात्रियों को जहां प्लेटफार्म पर लंबी दूरी की गाडिय़ों में विभिन्न श्रेणी के कोच की स्थिति पता चलेगी। वहीं, बड़े डिस्प्ले बोर्ड पर ट्रेनों के आवागमन संबंधी जानकारी भी प्रदर्शित होती रहेगी।
जानकारी अनुसार स्थानीय रेलवे स्टेशन पर कोच गाइडेंस डिस्प्ले बोर्ड व ट्रेन डिस्प्ले बोर्ड लगाने को लेकर पिछले करीब एक माह से काम चल रहा है। अंडर-ग्राउंड तारें फिट करने के साथ अब डिस्प्ले बोर्ड भी लगा दिए गए हैं। स्टेशन मास्टर गौरव नारंग ने बताया कि रेलवे स्टेशन पर डिस्प्ले बोर्ड वायरिंग का कार्य पूरा कर लिया गया है। शेष तकनीकी कार्य पूरा होने पर आगामी 10-12 में इस सुविधा का लाभ मिलने की संभावना है। एसएम नारंग ने बताया कि ये कोच डिस्प्ले बोर्ड आधुनिक तकनीक से बने हैं, जो सीधे एनटीईएस (नेशनल ट्रेन इन्क्वायरी सिस्टम) से जुड़ेगे। इससे कोच की पोजीशन खुद-ब-खुद अपडेट हो जाएगी और ट्रेन आने के 5-10 मिनट पहले ही यात्रियों को साधारण, स्लीपर कोच व एसी कोच आदि की पोजीशन पता चल जाएगी। ट्रेन आने से पहले बोर्ड पर कोच संख्या प्रदर्शित होने से यात्रियों को कोच ढूंढने में सहूलियत होगी। इसके अलावा स्टेशन हॉल व प्लेटफार्म पर शैड के भीतर व डिस्प्ले बोर्ड भी लगाए गए हैं। ताकि, आगामी ट्रेन के नंबर, नाम और आगमन-प्रस्थान की जानकारी मिलती रहे।

पूरे प्लेटफार्म पर गूंजेगी आवाज…

एसएम नारंग ने यह भी बताया कि अनाउंसमेंट के लिए चार नए स्पीकर (हॉर्न) भी लगाए गए हैं। ऐसे में अब रेलगाडिय़ों की आवाजाही व अन्य सूचनाएं पूरे प्लेटफार्म सुनाई देंगी। पहले ये स्पीकर केवल शैड के नीचे ही लगे थे। इससे सीमित एरिया में ही सुनाई देती थी। उन्होंने बताया कि इसमें मैनुअल के साथ कंप्यूटराइज्ड आवाज में गाड़ी नंबर, ट्रेन के आगमन-प्रस्थान व प्लेटफार्म संख्या आदि की जानकारी दी जाएगी।

पत्रिका का जताया आभार

उधर, रेल संघर्ष समिति के संयोजक बलदेव सैन ने बताया कि प्लेटफार्म पर कोच डिस्प्ले बोर्ड, ट्रेन डिस्प्ले बोर्ड व कंप्यूटराइज्ड अनाउंसमेंट सुविधा शुरू करने के लिए पिछले छह माह के दौरान कई ज्ञापन सौंपे गए। परिणामस्वरूप रेलवे प्रशासन हरकत में आया और यहां यह कार्य शुरू हो सका। मांग को लेकर विस्तृत समाचार प्रकाशित करने पर सैन ने राजस्थान पत्रिका का भी आभार जताया। उन्होंने कहा कि सुविधा शुरू होने से यात्रियों को काफी फायदा होगा और ट्रेनों की जानकारी लेने के लिए यात्रियों को भाग-दौड़ नहीं करनी पड़ेगी।

Hindi News / Sri Ganganagar / यात्रीगण कृपया ध्यान दें: अब डिस्प्ले बोर्ड पर चमकेगा…ट्रेन का कौनसा कोच कहां

ट्रेंडिंग वीडियो