पूरे प्लेटफार्म पर गूंजेगी आवाज…
एसएम नारंग ने यह भी बताया कि अनाउंसमेंट के लिए चार नए स्पीकर (हॉर्न) भी लगाए गए हैं। ऐसे में अब रेलगाडिय़ों की आवाजाही व अन्य सूचनाएं पूरे प्लेटफार्म सुनाई देंगी। पहले ये स्पीकर केवल शैड के नीचे ही लगे थे। इससे सीमित एरिया में ही सुनाई देती थी। उन्होंने बताया कि इसमें मैनुअल के साथ कंप्यूटराइज्ड आवाज में गाड़ी नंबर, ट्रेन के आगमन-प्रस्थान व प्लेटफार्म संख्या आदि की जानकारी दी जाएगी।
पत्रिका का जताया आभार
उधर, रेल संघर्ष समिति के संयोजक बलदेव सैन ने बताया कि प्लेटफार्म पर कोच डिस्प्ले बोर्ड, ट्रेन डिस्प्ले बोर्ड व कंप्यूटराइज्ड अनाउंसमेंट सुविधा शुरू करने के लिए पिछले छह माह के दौरान कई ज्ञापन सौंपे गए। परिणामस्वरूप रेलवे प्रशासन हरकत में आया और यहां यह कार्य शुरू हो सका। मांग को लेकर विस्तृत समाचार प्रकाशित करने पर सैन ने राजस्थान पत्रिका का भी आभार जताया। उन्होंने कहा कि सुविधा शुरू होने से यात्रियों को काफी फायदा होगा और ट्रेनों की जानकारी लेने के लिए यात्रियों को भाग-दौड़ नहीं करनी पड़ेगी।