scriptMoradabad News: मुरादाबाद शहर में ई-रिक्शा का प्रवेश हो बंद, जानें क्या बोले लोग | Moradabad News: मुरादाबाद शहर में ई-रिक्शा का प्रवेश हो बंद | Patrika News
मुरादाबाद

Moradabad News: मुरादाबाद शहर में ई-रिक्शा का प्रवेश हो बंद, जानें क्या बोले लोग

Moradabad News: यूपी के मुरादाबाद शहर के बाजारों और मुख्य मार्ग पर ई-रिक्शा की भरमार और इन पर कोई अंकुश न होने की वजह से लगातार शहर में जाम की स्थिति बनी रहती है। जाम का कारण बने ई-रिक्शा पर अंकुश लगाने के लिए मांग उठने लगी है।

मुरादाबादFeb 22, 2025 / 09:08 pm

Mohd Danish

Entry of e-rickshaws should be stopped in Moradabad city

Moradabad News: मुरादाबाद शहर में ई-रिक्शा का प्रवेश हो बंद..

Moradabad News Today: शहर में ई-रिक्शा बड़ी संख्या में हो चुके हैं और यह शहर के भीतर भीड़ भरे और तंग स्थान पर घुस जाते हैं तो स्थिति काफी गंभीर हो जाती है और कई घंटे जाम लगा रहता है। ई-रिक्शा का शहर में प्रवेश नियम कानून के तहत ही होना चाहिए ताकि जाम की स्थिति पैदा ना हो।
ई रिक्शा रोकने के लिए नगर के मुख्य प्रवेश द्वारों पर बैरियर लगाए जाने चाहिए और निश्चित समय अवधि में ही ई रिक्शा को शहर के बाजार में घुटने दिया जाना चाहिए। (डॉ अयूब चौधरी, पूर्व सांसद प्रतिनिधि,)
नगर के तिकोनिया बस स्टैंड ,शगुन चौराहा, ढाल चौराहा ,बाबूराम पाल द्वार सहित सभी चौराहों पर बैरियर लगाकर ई रिक्शा का प्रवेश शहर के बाजारों में रोका जाना चाहिए। (शावेज़ अली ,पूर्व जिला पंचायत सदस्य)

Hindi News / Moradabad / Moradabad News: मुरादाबाद शहर में ई-रिक्शा का प्रवेश हो बंद, जानें क्या बोले लोग

ट्रेंडिंग वीडियो