उत्तर प्रदेश के कन्नौज में पूर्व ब्लाक प्रमुख नवाब सिंह यादव के ऊपर दुष्कर्म का आरोप लगा था। मामला काफी तूल पकड़ा था। इस मामले में पूर्व ब्लाक प्रमुख नवाब सिंह यादव, उनके भाई पूर्व ब्लॉक प्रमुख नीलू यादव के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के अंतर्गत कार्रवाई की गई थी। इस मामले में पीड़िता की बुआ को भी गिरफ्तार किया गया था। जिला प्रशासन ने नवाब सिंह यादव और नीलू यादव के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के अंतर्गत कार्रवाई की थी। इस मामले में जिला प्रशासन ने आगे कार्रवाई करते हुए चंदन होटल को सीज कर लिया था।
3 जनवरी तक दाखिल करनी था जवाब
जिला प्रशासन की इस कार्रवाई के खिलाफ नवाब सिंह यादव की तरफ से अधिवक्ता ने जिला एवं सत्र न्यायाधीश की अदालत में प्रार्थना पत्र देकर आपत्ति दर्ज कराई थी। सिविल जज सीनियर डिवीजन ज्योत्सना यादव ने बीते 24 दिसंबर 2024 को होटल को सीज मुक्त करने का आदेश देते किया था और 3 जनवरी तक रिपोर्ट तक जिला प्रशासन से रिपोर्ट मांगी थी।
एसडीएम तिर्वा ने नहीं किया जवाब दाखिल
सिविल जज सीनियर डिवीजन के आदेश पर जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने अपना जवाब दाखिल कर दिया था। जिसमें उन्होंने बताया कि मामला हाई कोर्ट में विचाराधीन है। लेकिन एसडीएम तिर्वा अशोक कुमार ने अदालत में अपना जवाब प्रस्तुत नहीं किया। जिस पर अदालत में नाराजगी व्यक्त करते हुए एसडीएम तिर्वा की गाड़ी को कुर्क करने का आदेश दिया।