अजय राय ने क्या कहा ?
अजय राय ने कहा कि आज देश में आतंकवादी गतिविधियां बढ़ गई हैं। देश इससे बहूर परेशान है। पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में हमारे देश के नौजवान साथी शहीद हुए हैं। सोलह दिन पहले हुई थी किसी की दो महीने पहले। वो खुशियां लेकर गए थे और वहां से उनकी डेड बॉडी वापस आ रही हैं।
सरकार पर दागे सवाल
अजय राय ने आगे कहा,“आप बड़ी-बड़ी बात करने वाली सरकार जो कहती है कि हम सब मिट्टी में मिला देंगे। सब कुछ इन आतंकवादियों को। आज आप राफेल ले आये। नींबू-मिर्च बांधकर खड़ी किये हुए हैं। मैंने नहीं बांधा है केंद्र की सरकार, रक्षा मंत्री ने नींबू-मिर्च बांधकर खड़ा किया हुआ है। जो लाए हैं उसका उपयोग कब होगा ? कब आतंकवादियों का सफाया होगा ? कब आतंकवाद को बढ़ावा देने वाले लोगों का सफाया करेंगे ? ये देश जानना चाहता है।” पहलगाम में हुआ आतंकी हमला
बता दें कि जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के पहलगाम हिल स्टेशन पर मंगलवार को हुए आतंकी हमले में दो विदेशी नागरिकों समेत कम से कम 26 पर्यटकों की मौत हो गई, जबकि 20 से अधिक लोग घायल हुए हैं। घायलों में स्थानीय निवासी भी शामिल हैं। मृतकों की संख्या और बढ़ने की आशंका जताई जा रही है। यह हमला ऐसे समय हुआ जब घाटी में पर्यटकों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा था।