रिहायशी इलाके में हुआ क्रैश, कई घर आग की चपेट में
रिपोर्ट के मुताबिक ये एंबुलेंस विमान (Air Ambulance) एक शॉपिंग मॉल के पास आग का गोला बनकर क्रैश हुआ है, ये एक रिहायशी इलाका है, इसके चलते कई घर भी इसकी चपेट में आ गए। AP की रिपोर्ट के मुताबिक उड़ान डेटा से पता चला कि एक ये छोटा एंबुलेंस विमान शुक्रवार शाम 6:06 बजे (स्थानीय समय) हवाई अड्डे से उड़ा और 1,600 फीट की ऊंचाई पर पहुंचने के लगभग 30 सेकंड बाद रडार से गायब हो गया। चिकित्सा परिवहन कंपनी जेट रेस्क्यू एयर एम्बुलेंस ने बड़ा बयान जारी करते हुए कहा है कि इस हादसे में कोई जीवित भी बचा होगा इसकी पुष्टि नहीं की जा सकती है। जहां पर ये हादसा हुआ है वो जगह उत्तर-पूर्व फिलाडेल्फिया हवाई अड्डे से लगभग 4.8 किलोमीटर दूर है, जो अहम तौर पर कॉमर्शियल जेट और चार्टर फ्लाइट की सर्विस देता है। कंपनी ने कहा है कि उनकी टीम मरीज के परिवार, प्लेन के कर्मियों उनके परिवारों के लिए है जो जमीन पर घायल हो सकते हैं।
सड़कें की गई बंद
इधर शहर के आपातकालीन प्रबंधन कार्यालय ने बताया कि ये हादसा रूजवेल्ट मॉल के सामने उत्तर-पूर्व फिलाडेल्फिया में कॉटमैन और बुस्टेलटन एवेन्यू के पास हुआ। हादसे के चलते रूजवेल्ट बुलेवार्ड के कुछ हिस्सों समेत इलाके में सड़कें बंद की हुई हैं। यहां पर आने-जाने से बचें।
तीन दिन पहले विमान हादसे में मारे गए थे 67 लोग
ये एक बड़ी चिंता की बात है कि अमेरिका में तीन दिन के भीतर इतना भीषण दूसरा विमान हादसा हुआ है। तीन दिन पहले बुधवार रात को वाशिंगटन डीसी में व्हाइट हाउस के पास रोनाल्ड रीगन एयरपोर्ट से कुछ दूरी पर ही 64 यात्रियों को ले जा रहा विमान अमेरिकी सेना के हेलीकॉप्टर ब्लैक हॉक से टकरा गया। टकराते ही दोनों विमान में ब्लास्ट हो गया और वे नदी में जा गिरे। इस तरह दोनों विमानों में सवार सभी 67 लोगों की मौत हो गई थी। हैरानी की बात ये है कि ये विमान हादसा कैसे हुआ है इसकी वजह अब तक सामने नहीं आ पाई है।