scriptCG election 2025: अब से कुछ ही देर में सीएम विष्णुदेव साय शहर में करेंगे रोड शो, 2 जगह आमसभा भी | CG election 2025: CM Vishnudev Sai will do a road show in ambikapur | Patrika News
अंबिकापुर

CG election 2025: अब से कुछ ही देर में सीएम विष्णुदेव साय शहर में करेंगे रोड शो, 2 जगह आमसभा भी

CG election 2025: नगरीय निकाय चुनाव के तहत अंबिकापुर निगम के मेयर प्रत्याशी व पार्षदों के पक्ष में करेंगे प्रचार-प्रसार

अंबिकापुरFeb 07, 2025 / 03:16 pm

rampravesh vishwakarma

अंबिकापुर। सीएम विष्णुदेव साय अब से कुछ ही देर में अंबिकापुर पहुंचने वाले हैं। वे शहर में रोड शो तथा 2 जगह आमसभा को संबोधित करेंगे। वे नगर निगम (CG election 2025) अंबिकापुर से मेयर व पार्षद प्रत्याशियों के पक्ष में चुनाव का प्रचार-प्रसार करने आ रहे हैं। सीएम के दौरे को लेकर शहर के चौक-चौराहों व सभा स्थलों के आस-पास सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं।
नगरीय निकाय चुनाव (CG election 2025) के तहत नगर निगम व नगर पंचायतों में भाजपा व कांग्रेस के दिग्गज नेता चुनाव के प्रचार-प्रसार में जुटे हुए हैं। इसी कड़ी में सीएम विष्णु देव साय अंबिकापुर आ रहे हैं। वे 3 बजे पीजी कॉलेज मैदान स्थित हेलीपैड पर उतरेंगे।
इसके बाद सडक़ मार्ग से पुलिस कंट्रोल रूम के पास से शहर में रोड शो करेंगे। वे पुलिस कंट्रोल रूम से स्कूल रोड, महामाया चौक, देवीगंज रोड होते हुए घड़ी चौक के पास आमसभा को संबोधित करेंगे। सीएम की सुरक्षा की दृष्टि से शहर में जगह-जगह पुलिस बल की तैनाती की गई है।
यह भी पढ़ें

Netball player Khushboo: पिता के निधन के बाद भी खुशबू ने जमकर बहाया पसीना, नेशनल नेटबॉल गेम्स के लिए CG की टीम में हुआ चयन

CG election 2025: गांधीनगर में भी आमसभा

सीएम विष्णु देव साय घड़ी चौक पर आयोजित आमसभा में शामिल होने के बाद शहर के गांधीनगर स्थित गांधी चौक पर भी शाम 4 बजे आमसभा (CG election 2025) को संबोधित करेंगे। इसके लिए चाक-चौबंद व्यवस्था की गई है।

Hindi News / Ambikapur / CG election 2025: अब से कुछ ही देर में सीएम विष्णुदेव साय शहर में करेंगे रोड शो, 2 जगह आमसभा भी

ट्रेंडिंग वीडियो