scriptChild died due to dog bite: कुत्ते के काटने 5 वर्षीय मासूम की मौत, घरवालों ने नहीं कराया इलाज, 52 दिन बाद तोड़ा दम | Child died due to dog bite: died after 52 days | Patrika News
अंबिकापुर

Child died due to dog bite: कुत्ते के काटने 5 वर्षीय मासूम की मौत, घरवालों ने नहीं कराया इलाज, 52 दिन बाद तोड़ा दम

Child died due to dog bite: अचानक पैर में उठा दर्द और सांस लेने में होने लगी तकलीफ, अस्पताल में तोड़ा दम, डॉक्टरों का कहना- शरीर में फैल गया था रेबीज का इंफेक्शन

अंबिकापुरFeb 07, 2025 / 05:24 pm

rampravesh vishwakarma

Child died due to dog bite: कुत्ते के काटने 5 वर्षीय मासूम की मौत, घरवालों ने नहीं कराया इलाज, 52 दिन बाद तोड़ा दम

Innocent child died due to dog bite

अंबिकापुर। राजपुर थाना क्षेत्र के ग्राम कर्रा में घर के बाहर खेलने के दौरान 5 वर्षीय एक बालक (Child died due to dog bite) को कुत्ते ने काटकर जख्मी कर दिया था। लापरवाह परिजन उसे अस्पताल ले जाने के बजाय घर में ही रखकर घरेलू उपचार कर रहे थे। घटना के डेढ़ माह बाद 6 फरवरी को अचानक उसके पैर में दर्द उठा और सांस लेने में तकलीफ होने लगी। फिर आनन-फानन में परिजन उसे लेकर पूर्व विधायक डॉ. प्रीतम राम के पास पहुंचे और घटना की जानकारी दी।
डॉ. प्रीतम राम ने परिजन को तत्काल उसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाने की सलाह दी। विधायक के कहने पर परिजन उसे गंभीर स्थिति में मेडिकल कॉलेज अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां इलाज के दौरान 7 फरवरी की सुबह उसकी मौत हो गई।
Child died due to dog bite: कुत्ते के काटने 5 वर्षीय मासूम की मौत, घरवालों ने नहीं कराया इलाज, 52 दिन बाद तोड़ा दम
Innocent child
बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के राजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कर्रा निवासी अभिषेक लकड़ा पिता बलिंदर 5 वर्ष 15 दिसंबर 2024 की सुबह अपनी चचेरी बहन अंकिता के साथ घर के बाहर खेल रहा था। तभी एक कुत्ते ने अभिषेक पर हमला कर दिया और बाएं पैर में काट (Child died due to dog bite) लिया।
चिल्लाने की आवाज सुनकर घरवाले बाहर निकले और कुत्ते को भगाया। इधर परिजन कुत्ते के हमले ने जख्मी मासूम बच्चे को अस्पताल ले जाकर इलाज कराने की बजाय घर में ही घरेलू उपचार करते रहे।
यह भी पढ़ें

Murder accused escaped: पुलिस अभिरक्षा से हत्या का आरोपी फरार, चोर कहकर चिढ़ाने पर पड़ोसी युवक का किया था मर्डर

Child died due to dog bite: 52 दिन बाद बिगड़ी तबियत

परिजन घर में ही रख कर बालक (Child died due to dog bite) का इलाज कर रहे थे। अचानक घटना के 52 दिन बाद बालक के पैर में दर्द व सांस लेने में तकलीफ होने लगी। इसके बावजूद परिजन उसे अस्पताल ले जाने के बजाय पूर्व विधायक डॉ. प्रीतम राम के पास लेकर पहुंचे।

विधायक के कहने पर पहुंचे अस्पताल

विधायक ने बच्चे की स्थिति को देखते हुए तत्काल उसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर ले जाने की सलाह दी। इसके बाद परिजन उसे अस्पताल में भर्ती कराया। यहां इलाज के दौरान शुक्रवार की सुबह बालक की मौत (Child died due to dog bite) हो गई। बालक की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
यह भी पढ़ें

CM Road Show: Video: सीएम विष्णुदेव साय का अंबिकापुर शहर में रोड शो, मंत्री-विधायक भी रहे शामिल

शरीर में फैल गया था रेबीज का इंफेक्शन

मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर के शिशु रोड विशेषज्ञ डॉ. जेके रेलवानी का कहना है कि बच्चे को करीब 2 माह पहले कुत्ते ने काटा (Child died due to dog bite) था। यदि समय पर परिजन उसका इलाज कराते तो उसकी जान बच सकती थी। शरीर में रेबीज का इंफेक्शन फैल जाने की वजह से उसकी मौत हो गई।

Hindi News / Ambikapur / Child died due to dog bite: कुत्ते के काटने 5 वर्षीय मासूम की मौत, घरवालों ने नहीं कराया इलाज, 52 दिन बाद तोड़ा दम

ट्रेंडिंग वीडियो