कार्यक्रम में आकाश इंस्टीट््य़ूट बारां ब्रांच के प्रबंधक शम्सुद्दीन पठज्ञन, रितेश शर्मा, शारदा चौधरी, श्रवण ङ्क्षसह और अर्पित शर्मा सहित स्टाफ व कर्मचारी मौजूद रहे। पठान ने कहा कि हरयाळो राजस्थान पहल सराहनीय है। इससे पता चलता है कि पत्रिका सामाजिक सरोकारों और पर्यावरण संरक्षण पर गंभीर है।
बमोरीकलां. महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में राजस्थान पत्रिका के हरयाळो राजस्थान अभियान के तहत सोमवार को स्टाफ कर्मियों सहित बालकों ने कई किस्मों के पौधों का रोपण किया। इस अभियान के चलते विद्यालय के प्रांगण में कनीर, करंज, गुलमोहर, शीशम, अमरूद, आंवला व कई अन्य किस्मों के फल फूलदार, छायादार पौधे लगाए गए। प्रधानाध्यापक गिरिराज गौतम ने बताया कि यह पौधे लगाने का क्रम तीन चार दिन तक जारी रहेगा। विद्यालय परिसर में लगभग 100 से भी ज्यादा पौधे लगा कर उनकी सुरक्षा की जाएगी। इस कार्यक्रम में वरिष्ठ अध्यापक नरेन्द्र माहेश्वरी, शारीरिक शिक्षक बद्रीलाल बडग़ोत्या, अनिता बंसल सहित सभी स्टॉफकर्मी मौजूद थे।