scriptशार्ट सर्किट से घर में लगी आग, 8 लाख का सामान व नकदी जलकर राख, जाने मामला | Fire broke out in the house due to short circuit, goods worth 8 lakhs burnt to ashes, know the matter | Patrika News
बरेली

शार्ट सर्किट से घर में लगी आग, 8 लाख का सामान व नकदी जलकर राख, जाने मामला

बारादरी क्षेत्र में गुरुवार देर रात शार्टसर्किट के कारण एक घर में आग लगी गई। जिसमें करीब सात-आठ लाख रुपये का सामान जलकर खाक हो गया। गनीमत रही कि उस समय घर में कोई मौजूद नहीं था। घर के सभी लोग एक शादी समारोह में शामिल होने गए थे।

बरेलीFeb 07, 2025 / 03:44 pm

Avanish Pandey

बरेली। बारादरी क्षेत्र में गुरुवार देर रात शार्टसर्किट के कारण एक घर में आग लगी गई। जिसमें करीब सात-आठ लाख रुपये का सामान जलकर खाक हो गया। गनीमत रही कि उस समय घर में कोई मौजूद नहीं था। घर के सभी लोग एक शादी समारोह में शामिल होने गए थे। सूचना के बाद मौके पर पहुंचे परिजनों ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। करीब तीन घंटे की मशक्क्त के बाद आग पर काबू पाया जा सका।

दमकल की टीम ने तीन घंटे में आग पर पाया काबू

बारादरी थाना क्षेत्र के काजी टोला निवासी शहीना इलाही पत्नी स्व: एहराम इलाही ने बताया कि गुरुवार को वह अपने एक रिश्तेदार के यहां बच्चों के साथ शादी में शामिल होने गई थीं। घर में ताला लगा हुआ था। रात करीब 12 बजे उनके पास फोन आया कि उनके घर में आग लग गई है। इसके बाद वह परिवार के साथ मौके पर पहुंची और पुलिस को सूचना दी। सूचना के बाद पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके से पहुंची गई। जिसके बाद करीब तीन घंटे में आग पर काबू पाया गया।

बेटी की शादी की चल रही थीं तैयारियां

परिजनों ने बताया कि घर में उनकी बेटी की शादी की तैयारियां चल रही थीं। बेटी को दहेज में देने वाला सारा सामान इकठ्ठा कर लिया था। जेबर, कपड़े, फर्नीचर और नकदी आदि सामान घर पर रखा हुआ था, लेकिन आग लगने से सारा सामान जलकर खाक हो गया। पीड़ित ने बताया कि आग लगने से करीब 8 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। पीड़ित ने बारादरी थाने में तहरीर दे दी है।

Hindi News / Bareilly / शार्ट सर्किट से घर में लगी आग, 8 लाख का सामान व नकदी जलकर राख, जाने मामला

ट्रेंडिंग वीडियो