डीग, कामां बृज क्षेत्र में बहेगी विकास की गंगा, बजट अब 100 करोड़
कभी बृज सर्किट तो कभी बृज विकास बोर्ड का गठन की मांग। लेकिन हर बार सरकार प्रस्ताव बनाती रही और घोषणा की बात सिर्फ जुबानी बनकर रह गई। पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने नौ जून 2023 को ब्रज क्षेत्र धार्मिक विकास बोर्ड का गठन किया था। इसका मकसद ब्रज क्षेत्र को राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने, धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने, क्षेत्र में रोजगार के अवसर बढ़ाने और पर्यटन स्थलों के विकास के लिए राज्य सरकार को कार्य योजना व सुझाव देना था।बजट में भरतपुर के लिए बड़ी घोषणाएं
-भरतपुर में करीब 91.67 करोड़ रुपए की लागत से जलापूर्ति कार्य कराए जाएंगे।-भरतपुर व डीग जिले के अलावा जलापूर्ति के सर्विस लेवल, सप्लाई अंतराल व प्रेशर सुधार संबंधी कार्य पर कुल 51 शहरों में एक हजार 200 करोड़ रुपए से कार्य।
-बंध बारैठा से मलाह हैड वर्क्स भरतपुर तक पुरानी 600 एमएम जीआरपी पाइपलाइन के स्थान पर डीआई के -7 पाइप लाइन बदलने कार्य 67 करोड़ 73 लाख रुपए व्यय होंगे।
-भरतपुर में एसपीजेड योजना में जलापूर्ति कार्य पर 10 करोड़ रुपए।
-33 केवी जीएसएस बछामदी, माडौनी, अघापुर सेवर, बारहमाफी उच्चैन भरतपुर।
-भरतपुर-मथुरा सड़क फोरलेन निर्माण कार्य (रेलवे स्टेशन) से मथुरा बाइपास लेफ्ट आउट पोरसन (एसएच-01) (3 किमी) भरतपुर पर 25 करोड़ रुपए।
-हीरादास सर्किल से सुभाष नगर गौशाला होते हुए मथुरा-बाईपास तक फोरलेन सड़क निर्माण कार्य (2.50 किमी) भरतपुर पर 20 करोड़ रुपए।
-भरतपुर-अछनेरा सड़क फोरलेन निर्माण कार्य (पार्ट ए मानसिंह सर्किल बझेरा अप टू अपना घर तक) (10 किमी) भरतपुर पर 75 करोड़ रुपए।
-खेमकरण तिराहा से जघीना तक चौड़ाईकरण का कार्य (5 किमी) भरतपुर पर 15 करोड़ रुपए।
-सरसों अनुसंधान केंद्र से चामड़ माता मंदिर तक सिक्सलेन निर्माण कार्य (1.50 किमी) भरतपुर पर 25 करोड़ रुपए।
-राजा खेमकरण चौराहे से न्यू रीको औद्योगिक क्षेत्र तक सड़क चौड़ाईकरण (4 किमी) पर 15 करोड़ रुपए।
-भरतपुर के सूरजपोल चौराहे से मडरपुर चौराहे तक डामरीकरण पर चार करोड़ रुपए।
-भरतपुर विकास प्राधिकरण की योजना संख्या 13 व 14 में सड़कों, पार्कों व अन्य विकास कार्य पर 95 करोड़ रुपए।
-भरतपुर शहर में राजकीय शहरी ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन के माध्यम से जीसीसी मॉडल पर बसें मिलेंगी।
-भरतपुर में शीशम तिराहे से काली बगीची चौराहे तक बीटी सड़क चौड़ाईकरण/सृदृढ़ीकरण एवं ड्रेनेज का निर्माण कार्य पर 13 करोड़ रुपए।
-भरतपुर में हीरादास चौराहे से काली बगीची चौराहे तक बीटी/सीसी सड़क चौड़ाईकरण/सुदृढ़ीकरण एवं ड्रेनेज के कार्य पर 17 करोड़ 83 लाख रुपए।
-एसपीजेड योजना में विद्युतीकरण के कार्य पर 25 करोड़ रुपए।
-भरतपुर-मथुरा बाइपास पर सेवर तिराहे से कंजोली तक नाली निर्माण कार्य (7 किमी) भरतपुर।
-भरतपुर में उच्च शहरीकृत शहर व कुछ सैटेलाइट टाउन में पर्यटन, हैरीटेज कमांड कंट्रोल सेंटर व बाढ़ प्रबंधन संबंधी कार्य।
-हैरीटेज ट्यूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए आइकन ट्यूरिस्ट डेस्टीनेशन के रूप में किशोरी महल भरतपुर का विकास।
-दाऊ मदनमोहन मंदिर भरतपुर में सुविधाएं व सौंदर्यीकरण के लिए करीब पांच करोड़ रुपए का प्रावधान।
-श्रीबालानंदजी भरतपुर मंदिर का जीर्णोद्धार कार्य।
यह भी पढ़ें
भजनलाल सरकार ने सौगातों से भर दी दौसा जिले की झोली, जानें बजट में क्या-क्या मिला?
-भरतपुर में नया आईटीआई कॉलेज।
-भरतपुर में नवीन दुग्ध संयंत्र की स्थापना पर 50 करोड़ रुपए।
-केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान में संरक्षण गतिविधियों इंटरनल रोड, पाल मरम्मत आदि कार्य पर 20 करोड़ रुपए के कार्य कराए जाएंगे।
-केंद्र की स्मार्ट सिटी योजना के तहत भरतपुर सहित प्रदेश के 16 शहरों के लिए 900 करोड़ का कोष गठित कर तीन वर्षों में क्लीन एंड ग्रीन एरिया ईको सिटी के रूप में विकास।
-सुजानगंगा नहर पर मरम्मत कार्य, अन्य 11 जिलों सहित 107 करोड़ 30 लाख रुपए।
-भरतपुर के साइंस सेंटर में इनोवेशन हब की स्थापना होगी।
-भरतपुर में पैरा स्पोर्ट्स के लिए स्पेशल स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स।
-उप स्वास्थ केंद्र सुनारी भरतपुर को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में क्रमोन्नत।
-धौर्र भरतपुर में नवीन उप स्वास्थ्य केंद।
-भरतपुर के किशोर सुधार गृह में बाल मनोवैज्ञानिक उपलब्ध कराया जाएगा।
-मातृ शिशु स्वास्थ्य विंग भरतपुर।
जयपुर में दूसरे बड़े रूट पर दौड़ेगी मेट्रो, ऐसा होगा मेट्रो का नया रूट; एलिवेटेड रोड भी बनेंगे
डीग जिले को मिले ये सौंगातें
-खोह से उत्तरप्रदेश सीमा (बरसाना) वाया सेऊ-धमारी-नाहराचौथ-सड़क मार्ग डीग पर 21 करोड़ 30 लाख रुपए।-गोवर्धन ड्रेन की पटरी पर तालफरा से डिडवारी होते हुए कॉरेर बाइपास तक सड़क (6 किमी) कुम्हेर डीग पर तीन करोड़ रुपए।
-डीग में रिंग रोड के निर्माण के लिए डीपीआर बनेगी। इसमें 15 शहरों पर 50 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है।
-डीग में बस स्टैंड निर्माण के लिए करीब एक करोड़ रुपए व्यय होंगे।
-कुम्हेर में जल भराव क्षेत्रों में ड्रेनेज एवं ग्रे वाटर ट्रीटमेंट का कार्य।
-गुडग़ांव नहर के अधिशेष जल को होम्स कैनाल में अपवर्तन हेतु गुडग़ांव नहर की टेल वितरिका को होम्स कैनाल से लिंक करने संबंधी कार्य, गुडग़ांव मुख्य नहर के आरडी 1210 से आरडी 1750 तक का जीर्णोद्धार कार्य एवं नगला दांदू एवं नगला चाहर (डीग) में जलभराव क्षेत्रों से जल निकासी हेतु नई ड्रेन का निर्माण पर संभावित व्यय 50 करोड़ रुपए।
-कुम्हेर, खोह डीग में राजकीय महाविद्यालय।
पचपदरा रिफाइनरी 5 महीने बाद होगी शुरू, जानें बजट में बाड़मेर-बालोतरा को क्या मिला?
-उप स्वास्थ केंद्र हेलक डीग को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में क्रमोन्नत।
-डीग में साइबर थाना।
-डीग में जिला एवं सैशन न्यायालय।
-डीग में वरिष्ठ सिविल न्यायाधीश एवं अतिरिक्त मुख्य मजिस्ट्रेट न्यायालय की स्थापना।
-उप कारागृह डीग का जिला कारागृह में क्रमोन्नयन।
-डीग का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जिला अस्पताल में क्रमोन्नत।
-नवस्थापित डीग जिले में समस्त विभागों के जिलास्तरीय कार्यालयों की स्थापना एवं आवश्यक आधारभूत संरचना के निर्माण के लिए 125 करोड़ रुपए।
-कुम्हेर की पला हवाई पट्टी की मरम्मत, रख-रखाव एवं उन्नयन।
-डीग में विद्यालय स्तरीय सावित्री बाई फुले छात्रावास की स्थापना।