जीवित पत्नी का फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र बनवा प्रेमिका को रेकॉर्ड में शामिल करने के मामले में राजस्थान के भरतपुर की पुलिस ने तहकीकात शुरू कर दी है। नदबई पुलिस थाने में दर्ज प्राथमिकी के बाद पुलिस गहनता से मामले के हर पहलु को समझने का प्रयास कर रही है। उधर हेराफेरी से आहत पत्नी ने जल्द कार्रवाई के लिए आवाज उठाई है।
गौरतलब है कि भरतपुर के उसेर गांव के एक चौंकाने वाले मामले में जगदीश जाटव ने सुनियोजित साजिश के तहत अपनी पत्नी बिजला का फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र बनवा लिया और सरकारी रेकॉर्ड में अपनी पत्नी के स्थान पर राजरानी का नाम दर्ज करवा दिया। जगदीश ने अपने राशन कार्ड, भामाशाह कार्ड, बीएसएफ की सर्विस बुक सहित अन्य सरकारी दस्तावेजों में राजरानी को अपनी पत्नी के रूप में दिखा दिया।
पीड़िता का कहना है कि उसके पिता का नाम रामपाल है, जबकि मृत्यु प्रमाण पत्र में गलत तरीके से काशीनाथ दर्ज कराया गया। पीड़िता बिजला जाटव ने पति जगदीश जाटव के अलावा भरतपुर निवासी राजरानी, प्रेमचंद जाटव, द्रोपा जाटव, राकेश जाटव, लकी जाटव, हेमंत कुमार और ई-मित्र संचालक मोहित कुमार के खिलाफ धोखाधड़ी और फर्जी दस्तावेज बनाने के आरोप में नदबई थाने में मामला दर्ज कराया है।
यह वीडियो भी देखें
ऐसे खुला फर्जीवाड़ा
पीड़िता को अपनी पुत्री का मूल निवासी और जाति प्रमाण पत्र बनवाने की जरूरत पड़ी। जब उसने आवेदन किया तो उसका जनाधार कार्ड बंद मिला। शक होने पर जब उसने इसकी जांच कराई तो पता चला कि सरकारी रेकॉर्ड में उसे मृत घोषित कर दिया गया है। यह सुनकर बिजला जाटव स्तब्ध रह गई और तुरंत नदबई थाने में शिकायत दर्ज कराई। फिलहाल, पुलिस इस मामले की गहन जांच कर रही है।
Hindi News / Bharatpur / प्रेमी ने कर दी हदें पार, जिंदा पत्नी का बनवा दिया मृत्यु प्रमाण-पत्र, सरकारी रेकॉर्ड में जुड़वाया प्रेमिका का नाम, जानें क्या है पूरा मामला