scriptBhilwara news : सेन समाज के 38 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे | Bhilwara news: 38 couples of Sen community tied the knot | Patrika News
भीलवाड़ा

Bhilwara news : सेन समाज के 38 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे

हरणी महादेव में विवाह सम्मेलन

भीलवाड़ाFeb 02, 2025 / 08:57 pm

Suresh Jain

38 couples of Sen community tied the knot

38 couples of Sen community tied the knot

Bhilwara news : सेन समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन हरणी महादेव स्थित सोनी धर्मशाला में रविवार को हुआ। इसमें 38 जोड़े विवाह सूत्र में बंधे। पंडित मुरलीधर पंचोली की टीम ने 36 पंडितों के माध्यम से वर-वधू को सात फेरे दिलाए।
सेन समाज सामूहिक विवाह समिति के सुरेश सेन ने बताया कि नव विवाहित जोड़ों को संत मनोहर दास, महंत मोहन शरण शास्त्री, महंत बनवारी शरण, महंत संतदास, मायाराम ने आशीर्वाद दिया। भाजपा जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाडा, जिला मंत्री गोपाल तेली, राधेश्याम सोमानी, बाबूलाल भड़ाना, लाखन सेन, प्रहलाद सेन, राजेश राजोरिया, राजेंद्र सेन, ओम प्रकाश राठौर, गोपाल सेन, रमेश सेन मौजूद थे। कन्या दान राशि के लिए सुरेश हटीला, मुकेश बोराणा, राजेंद्र सेन व बाबू लाल सेन ने सेवाएं दी।
फिजूल खर्ची पर लगता है अंकुश

सम्मेलन में संतों ने कहा कि विवाह सम्मेलनों से फिजूलखर्ची पर अंकुश लगता है। सभी ने वर-वधुओं को आशीर्वाद दिया। विवाह सम्मेलनों से छोटी सोच वाली खाई का अंत होता है।
निशुल्क दी चिकित्सा सुविधा

सम्मेलन में राजकुमार सेन पुर की टीम ने चिकित्सा व्यवस्था के लिए शिविर लगाया। लोगों को निशुल्क चिकित्सा सुविधा मुहैया कराई। सुबह से शाम तक टीम मेडिकल किट व दवा लोगों की सेवा में रहे। संचालन प्रहलाद धारीवाल ने किया। समिति अध्यक्ष सत्यनारायण सेन ने आभार जताया।

Hindi News / Bhilwara / Bhilwara news : सेन समाज के 38 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे

ट्रेंडिंग वीडियो