सेन समाज सामूहिक विवाह समिति के सुरेश सेन ने बताया कि नव विवाहित जोड़ों को संत मनोहर दास, महंत मोहन शरण शास्त्री, महंत बनवारी शरण, महंत संतदास, मायाराम ने आशीर्वाद दिया। भाजपा जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाडा, जिला मंत्री गोपाल तेली, राधेश्याम सोमानी, बाबूलाल भड़ाना, लाखन सेन, प्रहलाद सेन, राजेश राजोरिया, राजेंद्र सेन, ओम प्रकाश राठौर, गोपाल सेन, रमेश सेन मौजूद थे। कन्या दान राशि के लिए सुरेश हटीला, मुकेश बोराणा, राजेंद्र सेन व बाबू लाल सेन ने सेवाएं दी।
फिजूल खर्ची पर लगता है अंकुश सम्मेलन में संतों ने कहा कि विवाह सम्मेलनों से फिजूलखर्ची पर अंकुश लगता है। सभी ने वर-वधुओं को आशीर्वाद दिया। विवाह सम्मेलनों से छोटी सोच वाली खाई का अंत होता है।
निशुल्क दी चिकित्सा सुविधा सम्मेलन में राजकुमार सेन पुर की टीम ने चिकित्सा व्यवस्था के लिए शिविर लगाया। लोगों को निशुल्क चिकित्सा सुविधा मुहैया कराई। सुबह से शाम तक टीम मेडिकल किट व दवा लोगों की सेवा में रहे। संचालन प्रहलाद धारीवाल ने किया। समिति अध्यक्ष सत्यनारायण सेन ने आभार जताया।