श्याम सेवा समिति के अध्यक्ष सुरेश पोद्दार ने बताया कि पितांबरी बागा का विशेष महत्व है। यह श्रद्धालुओं के लिए शुभ माना जाता है। पंकज अग्रवाल ने बताया कि सुबह से श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। मंदिर फूलों और रोशनी से सजाया गया। भजन-कीर्तन से वातावरण भक्तिमय हो गया। श्याम बाबा का पितांबरी बागा शृंगार पंडित रूपेंद्र शुक्ला और रवि शास्त्री ने किया। नितिन, राहुल, राघव, हरीश, बृजेश, अक्षत और नारायण उपस्थित थे।
सरस्वती पूजा महोत्सव व प्रतिभावान विद्यार्थियों का सम्मान मैथिल सेवा संस्थान बसंतोत्सव पर दो दिवसीय मां सरस्वती पूजा महोत्सव सोमवार से बापूनगर के महादेवी पार्क में करेगी। सोमवार सुबह 9 बजे माता सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष घट स्थापना के साथ पूजा होगी। दोपहर में कुमारी कन्याओं को भोजन कराएंगे। शाम 4 बजे समाज के होनहार विद्यार्थी, खिलाड़ी व अन्य क्षेत्र में उपलब्धि हासिल करने वालों को सम्मानित करेंगे। आरती के बाद सुंदरकांड पाठ एवं भजन होंगे। अध्यक्ष संजय झा ने बताया कि सम्मान समारोह में एसबी. सिन्हा, सुनील झा, राजीव झा, प्रसन्ना झा तथा तारा झा उपस्थित रहेंगे। मारुति महिला मंडल शास्त्री नगर की ओर से सोमवार को भजन संध्या शाम की सब्जी मंडी स्थित झूलेलाल मंदिर पर होगी।