scriptBhilwara news : मेवाड़ा फिर भाजपा जिलाध्यक्ष घोषित, सहकारिता मंत्री दक ने की घोषणा | Bhilwara news: Mewar again declared BJP district president, Cooperative Minister Dak made the announcement | Patrika News
भीलवाड़ा

Bhilwara news : मेवाड़ा फिर भाजपा जिलाध्यक्ष घोषित, सहकारिता मंत्री दक ने की घोषणा

प्रदेश संगठन ने फिर जताया मेवाड़ा पर विश्वास
पंचायत व नगर निकाय चुनाव में कांग्रेस का करेंगे सफाया

भीलवाड़ाFeb 17, 2025 / 01:48 pm

Suresh Jain

Mewada again declared BJP district president, Cooperative Minister Dak made the announcement

Mewada again declared BJP district president, Cooperative Minister Dak made the announcement

Bhilwara news : भाजपा प्रदेश सगंठन ने एक बार फिर वर्तमान जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा पर विश्वास जताते हुए जिलाध्यक्ष घोषित किया है। इसकी घोषणा सहकारिता मंत्री गौतम दक ने पार्टी कार्यालय में कार्याकर्ताओं के सामने की तो कार्यालय चारभुजानाथ की व भाजपा जिन्दाबाद के नारों से गूंज उठा। मेवाड़ा के नाम की घोषणा होते हुए कार्यकर्ता उनके स्वागत के लिए मंच पर पहुंच गए तथा मालाओं व दुप्पटों से लाद दिया। मेवाड़ा 20 जुलाई 2023 से जिलाध्यक्ष के पद पर है। लेकिन पिछले 28 साल बाद दूसरी बार ​जिलाध्यक्ष बनने का मेवाड़ा को मौका मिला। ओबीसी वर्ग से तीसरी बार प्रतिनिधित्व मिला है।
निर्वाचित जिलाध्यक्ष मेवाड़ा ने कहा कि पार्टी में कोई काम चुनौतीपूर्ण नहीं होता है। पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर काम करती है। जिस प्रकार लोकसभा में पार्टी को बड़ी जीत मिली। विधानसभा में कांग्रेस मुक्त भीलवाड़ा जिला दिया। उसी तरह से आने वाले पंचायतों व जिला परिषदों के चुनाव नगर निकाय के चुनाव में भी कांग्रेस का पूरी तरह से सफाया करने का संकल्प कार्यकर्ता लेंगे।
सभी प्रत्याशियों से मिले दक

मेवाड़ा के नाम की घोषणा करने से पहले जिलाध्यक्ष के कक्ष में बैठकर सभी प्रत्याशियों से चर्चा की। वही नंदलाल गुर्जर, डॉ. राजासाध वैष्णव ने अलग से चर्चा की। सभी ने एक मत होकर कहा कि जो संगठन का निर्णय होगा वह सभी को स्वीकार्य होगा। भाजपा विधायक गोपीतंद मीणा, गोपाल खंडेलवाल, जब्बरसिंह सांखला, लादूलाल पितलिया, उदयलाल भडाणा, लालाराम बैरवा तथा अशोक कोठारी ने भी सगंठन के निर्णय पर सहमति जताई। उसके बाद ही दक ने खुले मंच से मेवाड़ा के नाम की घोषणा की गई। इस दौरान सह प्रभारी व उदयपुर के भाजपा जिलाध्यक्ष गजपाल सिंह राठौड़ साथ थे।
मंडल अध्यक्षों की घोषणा जल्द

सह प्रभारी व उदयपुर के भाजपा जिलाध्यक्ष गजपाल सिंह राठौड़ ने कहा कि मंडल अध्यक्षों की घोषणा भी जल्द कर दी जाएगी।

इन्होंने की थी दावेदारी पेश
जिलाध्यक्ष के लिए सांसद दामोदर अग्रवाल गुट के कल्पेश चौधरी, नंद लाल गुर्जर, राकेश ओझा, रूपलाल जाट, पूर्व सांसद सुभाष बहेडि़या गुट से प्रशांत मेवाड़ा व राजकुमार आंचिलया के अलावा आजाद शर्मा, मुरली जोशी, प्रदीप सांखला तथा संघ से जुड़े रमेश नवहाल ने नामांकन पेश किए थे।
कौन कब रहे भाजपा जिलाध्यक्ष

  • अर्जुन लाल चैचाणी 1980
  • पारसमल रांका 1982
  • राम स्वरूप गुप्ता 1984
  • राम स्वरूप गुप्ता 1986
  • रामरिछपाल नुवाल 1990
  • रामरिछपाल नुवाल 1992
  • कालूलाल गुर्जर 1997
  • सुभाष चंद बहेड़िया 2000
  • रामरिछपाल नुवाल 2005
  • दामोदर अग्रवाल 2007
  • सुभाष चंद बहेड़िया 2011
  • शिवजीराम मीणा 2014
  • दामोदर अग्रवाल 2016
  • लक्ष्मीनारायण डाड 2018
  • लादूलाल तेली 2019
  • प्रशांत मेवाड़ा 2023
  • प्रशांत मेवाड़ा 2025 से

Hindi News / Bhilwara / Bhilwara news : मेवाड़ा फिर भाजपा जिलाध्यक्ष घोषित, सहकारिता मंत्री दक ने की घोषणा

ट्रेंडिंग वीडियो